ट्रिपल तलाक के बाद मुस्लिम समाज को मिला एक और झटका, बंधेगा बोरिया बिस्तर!

ट्रिपल तलाक पर बैननई दिल्ली। एक तरफ जहां आज सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मुस्लिम समाज को झटका देते हुए ट्रिपल तलाक पर बैन लगा कर ऐतिहासिक फैसला लिया है। वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ और भाजपा शासित गुजरात से भी चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की विधायक संगीता पाटिल ने हिन्दुओं पर हो रही हिंसा के चलते मुस्लिमों को लेकर बड़ा बयान दिया है। इस बयान से राजनीतिक सरगर्मी तेज़ हो गई है। इसको लेकर अब अन्य राजनीतिक दलों ने मोर्चा खोल दिया दिया।

मामला विधायक की इस मांग लेकर शुरू हुआ, जिसमें मुस्लिम व्यक्ति को हिन्दुओं के पड़ोस में न रहने की मांग की गई है। इसके लिए उन्होंने बाक़ायदा डीएम को पत्र भी लिखा है, जिसमें उन्होंने अपनी विधानसभा क्षेत्र लिम्‍बयात में ‘डिस्टर्बड एरिया एक्ट’ लागू करने की मांग की है।

विधायक का कहना है कि ‘इस इलाके के लोगों ने मुझे जनप्रतिनिधि के तौर पर चुना है, इसलिए मेरा दायित्व बनता है कि इन लोगों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो’।

उन्होंने कहा कि, ‘मांग पूरी होने बाद कोई भी मुस्लिम व्यक्ति हिन्दू की सोसाइटी में घर नहीं ले सकेगा’।

पाटिल के मुताबिक़ मुस्लिम लोग घर ख़रीदने के लिए किसी भी स्तर तक जा रहें हैं। लोगों को धमकाया जा रहा है, ज्यादा पैसों का लालच दिया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ की काशी में प्राचीन शिवलिंग तोड़े जाने के बाद पथराव, कई पुलिसकर्मी घायल

विधायक की इस मांग के पीछे बीतें दिनों में हुई सांप्रदायिक घटनाओं को बताया जा रहा है। वहीँ अन्य राजनीतिक पार्टियां इस मांग को ग़लत बता रही है।

पाटिल के मुताबिक सूरत के कई इलाकों में यह कानून लागू हैं और बाकी के इलाकों में भी इसे जल्‍द लागू किया जाना चाहिए।

ख़बरों के मुताबिक सूरत का लिम्बयात इलाका पहले केवल एक हिंदू इलाका हुआ करता था लेकिन अब वहां पर मुसलमानों का प्रभुत्व है।

पीएम मोदी समेत दिग्गज कंपनियों के लिए ‘जानलेवा’ बना ब्लू व्हेल, अब हाईकोर्ट खेलेगा जवाबी गेम

पाटिल के मुताबिक मुस्लिम लोग घर खरीदने में बहुत चालाकी दिखा रहें हैं। घर न मिलने पर गोली मारने की धमकी दे रहें हैं, इसीलिए मैं जिलाधिकारी से निवेदन करती हूं, कि हिंदू इलाकों में ‘डिस्टर्बड एरिया एक्ट’ लागू किया जाए, ताकि हिंदुओं के खिलाफ कोई हिंसा न हो पाए।

लिम्बयात के अलावा यहां अन्य कई सोसायटी है, जो कि हिंदू नाम पर हैं। इनमें भावना पार्क, मदनपुरा, गोविंद नगर, भारती नगर शामिल हैं। जहां अब मुसलमानों का वर्चस्व है।

LIVE TV