भारतीय नेटवर्किंग बाजार में 67 फीसदी की बढ़ोतरी
नई दिल्ली। भारतीय नेटवर्किंग बाजार में सिस्को शीर्ष पर है, जिसमें इस साल की तीसरी तिमाही में साल-दर-साल आधार पर 67.1 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई। अंतर्राष्ट्रीय डेटा कॉर्पोरेशन (आईडीसी) ने बुधवार को यह जानकारी दी।
आईडीसी के मुताबिक, सरकार और उद्योगों की डिजिटलीकरण की पहल से भारत के नेटवर्किं ग बाजार में तेजी आएगी, जिसमें मुख्यत: ईथरनेट स्विच, राउटर और वायरलेस लोकल एरिया नेटवर्क (डब्ल्यूएलएएन) खंड शामिल है।
आईडीसी इंडिया के शोध प्रबंधक (स्टोरेज) दिलीप नादिमपल्ली ने एक बयान में कहा, “मोबाइल कार्यबल, कभी भी कहीं भी उद्यम नेटवर्क का एक्सेस हासिल कर सकें, मल्टीपल चैनल्स की सुरक्षा और क्लाउड-आधारित एप्लिकेशन कार्यबल की तरफ जाने से नेटवर्क अवसंरचना में निवेश में तेजी आ रही है।”
आईडीसी की नवीनतम ‘एशिया/प्रशांत क्षेत्र त्रैमासिक इथरनेट स्विच ट्रैकर’ रिपोर्ट के मुताबिक, 2018 की तीसरी तिमाही में भारत में इथरनेट स्विच के बाजार में साल-दर-साल आधार पर 34.4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई, जोकि 16.03 करोड़ डॉलर की रही।
रिपोर्ट में कहा गया कि साल 2018 की तीसरी तिमाही में 65.7 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ इथरनेट स्विच के बाजार में सिस्को सबसे आगे रही।
पन्ना में होगी सवा दो करोड़ के हीरों की नीलामी, इस दिन लगेगी बोली
आईडीसी ने कहा कि भारतीय राउटर बाजार साल 2018 की तीसरी तिमाही में 140.4 फीसदी की दर से बढ़ा, जोकि कुल 21.49 करोड़ डॉलर का रहा।
वहीं, डब्ल्यूएलएएन बाजार में साल-दर-साल आधार पर 2018 की तीसरी तिमाही में 12 फीसदी दर से बढ़ा, जोकि 5.4 करोड़ डॉलर का रहा।