पन्ना में होगी सवा दो करोड़ के हीरों की नीलामी, इस दिन लगेगी बोली
भोपाल। पन्ना मध्य प्रदेश के हीरों की नगरी पन्ना में शुक्रवार (28 दिसंबर) से हीरों की नीलामी शुरू हो रही है। इसमें हीरा के कुल 161 नगों की नीलामी होनी है, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग सवा दो करोड़ रुपये आंकी गई है।
जिलाधिकारी मनोज खत्री के अनुसार, जिले की उथली खदानों से प्राप्त कुल 161 नग हीरों की नीलामी कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित हीरा कार्यालय में की जाएगी।
यह नीलामी 28 दिसंबर से प्रारंभ होकर शासकीय अवकाश को छोड़कर जारी रहेगी, जब तक कि सभी हीरों की नीलामी नहीं हो जाती है।
खत्री के अनुसार, प्रतिदिन सुबह नौ बजे से लेकर 11 बजे तक हीरो का निरीक्षण किया जाएगा उसके बाद कार्यालयी समय में बोली लगेगी।
इसमें उज्जवल, मैले एवं औद्योगिक किस्म के लगभग 161 हीरे हैं, जिनका कुल वजन लगभग 203़26 कैरेट है। इनकी अनुमानित राशि लगभग 2,22,69,479 रुपये है।
क्राइस्टचर्च टेस्ट : पहले दिन कुल 14 विकेट गिरे
बोली लगाने वालों को पांच हजार रुपये की अमानत राशि जमा करने पर ही बोली में हिस्सा लेने का मौका मिल सकेगा।
उच्चतम बोली वाले बोलीदार को अंतिम निर्णय के तुरंत बाद नीलामी राशि का 20 प्रतिशत जमा करना होगा। शेष राशि 30 दिन में अनिवार्य तौर पर जमा करनी होगी।