भाजपा प्रदेश प्रभारी आज करेंगे राज्यपाल से मुलाकात, योगी कैबिनेट में फेरबदल की अटकलें तेज

भाजपा के उत्तर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह शनिवार को दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के बाद लखनऊ वापस आ चुके हैं। इसके बाद वह रविवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात करेंगे।

इस मुलाकात को लेकर कैबिनेट में फेरबदल की अटकलें तेज हो गयी है। भाजपा यूपी प्रभारी को राज्यपाल से मिलने के लिए 11 बजे का समय दिया गया है। राधामोहन की राज्यपाल से मुलाकात की चर्चा ने फिर यूपी में मंत्रीमंडल में फेरबदल को लेकर चल रही अटकलों को हवा दे दी है। ज्ञात हो कि राधामोहने ने शनिवार को पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और महामंत्री संगठन सुनील बंसल से भी मुलाकात की थी।

LIVE TV