भाजपा को हार के लिए मोदी को जिम्मेदार ठहराना चाहिए

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को मुख्य राज्यों में पार्टी की चुनावी हार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराना चाहिए।

नेशनल कांफ्रेंस नेता ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में उनकी पार्टी की सफलता के लिए बधाई दी, जहां उन्होंने भाजपा को सत्ता से बेदखल किया है।

ब्रह्मपुत्र पर पुल का नाम अहोम साम्राज्य के संस्थापक के नाम पर रखने की मांग

अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा, “इन चुनावों में शानदार जीत के लिए कांग्रेस और विशेष रूप से उनके नेता राहुल गांधी को बधाई। उन्होंने सभी असफलताओं के लिए जिम्मेदारी ली थी और अब वह इस जीत के श्रेय के हकदार हैं। मतगणना के दिन जश्न मनाने के लिए कुछ होना अच्छा है।”

नहीं सुलझ पाई बुलंदशहर हिंसा की गुत्थी, एपी सिटी रंजन का हुआ ट्रंसफर

उन्होंने कहा कि भाजपा को इस हार के लिए मोदी को जिम्मेदार ठहराने से बचना नहीं चाहिए।

उन्होंने कहा, “और भाजपा में मेरे दोस्तों के लिए, आप चुनाव में हार के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते।”

LIVE TV