भाई की सलामती के लिए राखी बांधने जा रही बहन की सड़क हादसे में मौत

रिपोर्ट:-सर्वजीत सिंह

श्रावस्ती-भाई को राखी बांधने मायके जा रही एक बहन की सडक़ हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी। परिवार में मातम छा गया । पांच बच्चे अनाथ हो गए। पिता का साया पहले ही इन बच्चों के सर से उठ चुका था और आज राखी के दिन मां की ममता से भी वंचित हो गए ये मासूम बच्चे।

मामला श्रावस्ती के बहराइच बलरामपुर हाईवे का है जँहा इकौना थाना अंतर्गत नत्था पुरवा गांव की रहने वाली कटीला देवी जो अपने रिश्तेदार के साथ अपने मायके भाई को राखी बांधने जा रही थी। अचानक से गौवंशो का झुंड आ गया जिस से बाइक अनियंत्रित हो गयी और कटीला देवी बाइक से गिर पड़ी। जिस से उनके सर में गहरी चोट आई। इकौना सी एच सी इलाज के लिए लाया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी।

वहीं परिवार में मातम छा गया बच्चो का रो रो कर बुरा हाल है । कटीला अपने भाई की दीर्धायु के लिए रक्षा सूत्र ले कर जा रही थी वहीं भाई अपनी बहन की रक्षा का संकल्प लेने वाला था। परंतु भाई की कलाई सुनी रह गयी और बहन की रूह आजादी के 73वें वर्षगाठ पर जिस्म से आजाद हो गयी। कटीला के तीन लड़कियां दो लड़के है जो अभी छोटे हैं।

परिवार बहूत गरीबी की दौर से गुजर रहा है । कटीला के पति की 10 साल पहले सांप के डसने से मृत्यु हो गयी थी। बाप का साया पहले बच्चों के सर से ही उठ चुका था आज माँ की मौत से बच्चे अनाथ हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस इकौना सी एच सी पहुंची जहां परिवार जनों को ढाँढस बंधा कर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सब इंस्पेक्टर ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से मारी खुद को गोली, मौत

आवारा पशुओं का आतंक राष्ट्रीय राजमार्गों पर बढ़ता ही जा रहा है । आये दिन मवेशियों की वजह से किसी न किसी की मौत हो रही है। सवाल उठता है जब राष्ट्रीय राजमार्गों पर ही मवेशी विश्राम करते हैं तो गौशालाएं किस लिए बनवाई गयीं हैं। किस लिए सरकार इतना पैसा गौ संरक्षण केंद्रों पर खर्च कर रही है गौवंशों की वजह से हो रही एक के बाद एक मौतों का जिम्मेदार कौन है?

LIVE TV