सब इंस्पेक्टर ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से मारी खुद को गोली, मौत
रिपोर्ट- जावेद चौधरी
गाजियाबाद- गाजियाबाद के थाना कवि नगर इलाके में रहने वाले एक सब इंस्पेक्टर ने आज अपनी सर्विस रिवाल्वर से गोली मारकर सुसाइड कर लिया। घटना आज सुबह तकरीबन 8:00 बजे की है। सब इंस्पेक्टर को आनन-फानन में पड़ोसी अस्पताल ले गए।
जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया। सब इंस्पेक्टर मधुप कुमार 2005 के बैच के सब इंस्पेक्टर थे। और फिलहाल बागपत जिले के थाना बलेनी में एस एस आई के पद पर तैनात थे।
बताया जा रहा है कि मधुप कल देर रात अपने घर आए थे उनके परिवार में उनकी पत्नी एक बेटी और बेटा है। उनकी बेटी रक्षाबंधन के त्यौहार के चलते बाहर गई हुई थी। सुबह उन्होंने अपने सिर में सामने से गोली मारकर जान दे दी।
मुठभेड़ में लगी एक बदमाश को गोली, पुलिस ने बरामद की लूट की बाइक सहित कई अन्य सामान
गाजियाबाद एसएसपी सुधीर कुमार का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है कि आखिर सब इंस्पेक्टर ने आत्महत्या क्यों की फिलहाल की जांच में मामला पारिवारिक निकल कर आ रहा है। पुलिस सभी पहलुओं की जांच में जुटी है।