बड़ी लापरवाही, सड़को पर फेंका जा रहा है मेडिकल बायो वेस्ट


रिपोर्ट-संजय पुंडीर

स्थान-रुड़की-जहाँ एक तरफ कोरोना वायरस को लेकर देशभर में अलर्ट जारी कर साफ़ सफाई रखने के विशेष निर्देश दिए जा रहे है तो वही रुड़की शहर में अस्पतालों से निकलने वाला कचरा खुले में डालकर तमाम आदेशो की धज्जियां उड़ाई जा रही है। साथ ही जानलेवा बीमारियों को न्यौता भी दिया जा रहा है। मामला संज्ञान में आने के बाद निगम अधिकारी हरकत में आए और जांच कर सम्बंधित अस्पताल के ख़िलाफ़ कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। कचरा

बता दे कि मेडिकल बायो वेस्ट को खुले में डालने या अन्य कूड़े के साथ डालने पर प्रतिबंध है। लेकिन बावजूद इसके रुड़की के ईदगाह चोक स्थित प्राइवेट अस्पताल और सरकारी अस्पताल के पास ऐसा कचरा पड़ा मिला, जिसमे बलर्ड तक मौजूद था, जानकार बताते है कि मेडिकल बायो वेस्ट काे खुले में डालने और जलाने से जहां वातावरण प्रदूषित होता है तो वहीं इससे कई तरह के संक्रामक रोग व्यक्ति को हो सकते हैं। भारत सरकार व मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के अनुसार ऐसे कचरे से इनफेक्शन, एकचआईवी, महामारी, हेपेटाइटिस जैसी बीमारियां होने का भी खतरा रहता है।

Corona Virus के मद्देनजर रेलवे ने जारी किया यह फरमान, अब प्लटफार्म टिकट मिलेगा महंगा

बायोमेडिकल वेस्ट अधिनियम 1998 के अनुसार निजी व सरकारी अस्पतालों को इस तरह के चिकित्सीय जैविक कचरे को खुले में या सड़कों पर नहीं फेंकने का प्रावधान है वही इस कचरे को घरों से निकलने वाले सामान्य कचरे में भी नही मिलाना चाहिए। बायोमेडिकल वेस्ट नियम के अनुसार इस जैविक कचरे को खुले में डालने पर अस्पतालों के खिलाफ जुर्माना व सजा का भी प्रावधान है।वहीं अस्पतालों से निकलने वाला कचरा काफी घातक होता है। इसे खुले में फेंकने या जलाने से संक्रामक बीमारियों का खतरा रहता है। सामान्य तापमान में इसे जलाकर खत्म भी नहीं किया जा सकता है। अगर कचरे को 1150 डिग्री सेल्सियस के निर्धारित तापमान पर भस्म नहीं किया जाता है, तो यह लगातार डायोक्सिन और फ्यूरांस जैसे आर्गेनिक प्रदूषक पैदा करता है, जिनसे कैंसर, प्रजनन और विकास संबंधी परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं। ये न केवल रोग प्रतिरोधक प्रणाली और प्रजनन क्षमता पर असर डालते हैं, बल्कि ये शुक्राणु भी कम करते हैं। कई बार मधुमेह का कारण भी बनता है। रुड़की नगर निगम के नगर सहायक अधिकारी चंद्रकांत भट ने बताया कि अस्पतालों से निकलने वाला कचरा खुले में डालना गलत है, उन्होंने इस मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल निगम कर्मचारियों की एक टीम को जांच कर अस्पताल के खिलाफ़ नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होंने बताया साफ़ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

 

 

 

 

LIVE TV