Corona Virus के मद्देनजर रेलवे ने जारी किया यह फरमान, अब प्लटफार्म टिकट मिलेगा महंगा

कोरोना वायरस से बचने के लिए भारतीय रेलवे ने स्टेशनों से भीड़ हटाने का फैसला किया है. रेलवे स्टेशनों से भीड़ हटाने के लिए रेलवे ने नई तरकीब निकाली है. इसके मुताबिक रेलवे ने प्लेटफार्म टिकटों के दाम पहले के मुकाबले पांच गुना बढ़ा दिए हैं.

Corona Virus

अब रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट के दाम 50 रुपये कर दिए गए हैं. हमारे आपके घरों में जब कोई मेहमान किसी के यहां आता है या फिर वापस जाता है तो लोग उसे छोड़ने या फिर लेने के लिए रेलवे स्टेशन पर जाते हैं. ऐसे में रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों से ज्यादा छोड़ने या फिर यात्रियों को लेने वालों की भीड़ ज्यादा हो जाती है, अगर ये भीड़ रेलवे स्टेशन से कम हो जाए तो फिर रेलवे स्टेशन की आधी से भी ज्यादा भीड़ कम हो जाएगी.

 

LIVE TV