ब्लैकबेरी नें भारत में लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

ब्लैकबेरीनई दिल्ली। ब्लैकबेरी ने भारत में दो नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। यह दोनों स्‍मार्टफोन्‍स में से DTEK50 इस हफ्ते के अंत तक बाजार में उपलब्‍ध हो जाएगा वहीं DTEK60 दिसंबर के पहले हफ्ते में उपलब्‍ध होगा। बजार में जहां DTK50 की कीमत 21,990 रुपए रखी गई है वहीं DTK60 46,990 में उपलब्‍ध होगा।

फीचर्स की बात करें तो यह दोनों फोन एंड्रायड मार्शमेलो 6.0.1 पर दौड़ेंगे वहीं कंपनी का दावा है कि यह दुनिया के सबसे सुरक्षित स्‍मार्टफोन हैं।

पहले DTEK50 के फीचर्स पर नजर डालें तो यह स्‍मार्टफोन 5.2 इंच की 1080×1920 पिक्‍सल वाली फुल एचडी स्‍क्रीन के साथ आ रहा है जिसकी पिक्‍स डेंसिटी 442 पीपीआई है। फोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज का ऑक्‍टाकोर क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन 617 एसओसी प्रोसेसर लगा है जो 3 जीबी रैम के साथ आ रहा है।

ब्लैकबेरीमेमोरी देखें तो इसमें 16 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया जिसे एसडी कार्ड की मदद से 2 टेराबाइट तक बढ़ाया जा सकता है। 2610एमएएच की बैटरी के साथ यह 4जी फोन सारे कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ आ रहा है।

वहीं दूसरी तरफ DTEK60 की बात करें तो यह 5.5 इंच की 1440×2560 पिक्‍सल वाली क्‍यूएचडी स्‍क्रीन के साथ आ रहा है कि जिसकी पिक्‍सल डेंसिटी 534 पीपीआई है। इसमें क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रेगन का 820 एसओसी प्रोसेसर लगा है जो 2.15 गीगाहर्ट्ज वाले दो कोरयो कोर और 1.6 गीगाहर्ट्ज वाले दो कोरयो कोर्स हैं।

इसमें 4 जीबी की रैम और 36 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जिसे एसडी कार्ड की मदद से 2 टेराबाइट तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरे के मामले में यह फोन DTEK50 से कहीं आगे है और इसमें 21 मेगापिक्‍स का प्रायमरी कैमरा लगा है जो पीडीएएफ, डुअल टोन फ्लैश और 6 एलीमेंट वाला अपार्चर दिया है।

कैमरे के मामले में इसक प्रायमरी कैमरा 13 मेगापिक्‍सल का है जो पीडीएफ, डुअल टोन एलईडी फ्लैश और 6 एलिमेंट लेंस और f/2.0 का अपार्चर है। सामने की तरफ सेल्‍फी के लिए इसमें 8 एमपी का कैमरा लगा है जो फिक्‍स्‍ड फोकस होने के साथ 84 डिग्री का वाइड एंडल लेंस लेकर आ रहा है।

 

LIVE TV