ब्राजील की राजधानी ब्रासिलिया में ब्रिक्स बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वैश्विक मंदी के बावजूद ब्रिक्स देशों ने आर्थिक विकास को गति दी है. करोड़ों लोगों को गरीबी से निकाला है.
पीएम मोदी ने कहा कि भारत में सबसे ओपन और बिजनेस फ्रेंडली एनवायरमेंट है. इससे पहले पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात की.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अगले वर्ष विक्ट्री डे पर मॉस्को आने का निमंत्रण दिया है. विदेश मंत्रालय के अनुसार पीएम मोदी ने रूसी राष्ट्रपति का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में पॉलिटिकल स्टेबिलिटी, प्रिडिक्टेबल पॉलिसी और बिजनेस फ्रेंडली रिफॉर्म्स के कारण दुनिया की सबसे ओपन और बिजनेस फ्रेंडली एनवायरमेंट है. उन्होंने कहा कि 2024 तक हम भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाना चाहते हैं. पीएम ने कहा कि भारत में असीम संभावनाएं हैं. ब्रिक्स देशों के बिजनेस को आमंत्रित करता हूं कि वे भारत में अपनी मौजूदगी बनाएं और बढ़ाएं.
आज का राशिफल, 14 नवंबर 2019, दिन- गुरुवार
ब्रिक्स बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले ब्रिक्स समिट तक ज्वाइंट वेंचर्स के लिए पांच क्षेत्रों की पहचान करने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि ब्रिक्स देश अपने लोगों की प्रतिभा और क्रिएटिविटी के लिए सुप्रसिद्ध हैं. प्राइवेट सेक्टर ह्यूमन रिसोर्स पर केंद्रित प्रयासों से जुड़े.
पीएम मोदी ने भारतीयों की वीजा फ्री एंट्री के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया और कहा कि हम पांच देशों को सोशल सेक्यूरिटी एग्रीमेंट पर भी विचार करना चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम पांच देशों के बीच टैक्स और कस्टम प्रक्रिया सरल होती जा रही है. बिजनेस एनवायरमेंट आसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि इंट्रा ब्रिक्स व्यापार और निवेश के लक्ष्य और महत्वाकांक्षी होने चाहिए.
व्यापार की लागत को और कम करने के लिए आपके सुझाव बहुत उपयोगी होंगे. पीएम मोदी ने कहा कि 10 वर्षों के लिए हमारे बीच बिजनेस में प्राथमिकता के क्षेत्रों की पहचान की जाए और उसके आधार पर सहयोग का ब्लूप्रिंट बनाया जाए. उन्होंने कहा कि हमारा मार्केट साइज और विविधता एक-दूसरे के लिए बहुत फायदेमंद है.
रोडवेज बस चालक के साथ मारपीट और फायरिंग की घटना में एक आरोपी गिरफ्तार
ब्रासीलिया में ब्रिक्स बिजनेस फोरम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति और आयोजकों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि विश्व की आर्थिक वृद्धि में ब्रिक्स देशों का हिस्सा 50 फीसदी है. वैश्विक मंदी के बावजूद ब्रिक्स देशों ने आर्थिक विकास को गति दी है.
करोड़ों लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में नई-नई सफलताएं हासिल की है. ब्रिक्स की स्थापना के 10 साल बाद हमारे प्रयासों पर विचार करने के लिए यह फोरम अच्छा मंच है. इंट्रा बेस बिजनेस को आसान बनाने से परस्पर व्यापार और निवेश बढ़ेगा.
विदेश मंत्रालय के अनुसार पीएम मोदी और प्रेसिडेंट जिनपिंग ने कहा कि सीमा विवाद से संबंधित मामलों पर विशेष प्रतिनिधियों की एक और बैठक होगी. दोनों नेताओं ने सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के महत्व को दोहराया. उन्होंने विश्व व्यापार संगठन, ब्रिक्स और आरसीईपी सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की