बोलेरो और ट्रक की टक्कर में 2 की मौत, 8 घायल…सवार थे आईटीआई के परीक्षार्थी

Report – रवि पाण्डे

सोनभद्र- आईटीआई की परीक्षा देने जा रहे परीक्षार्थियों की बोलेरो की हुई ट्रक से टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई और आठ घायल हुए जिसमें एक गम्भीर रूप से घायल को वाराणसी रेफर कर दिया गया है।

 

GHAYAL

 

आपको बता दें, मामला बभनी थाना इलाके के असनहर गांव के पास रेनूकूट- अम्बिकापुर मार्ग पर आज भोर में आइटीआई की परीक्षा देने भदोही जा रहे परीक्षार्थियों की बोलेरो और ट्रक में टक्कर हो गई। इस टक्कर में बोलेरो चालक  की मौके पर ही मौत हो गई जबकि  एक परीक्षार्थी ने जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचे घायलों में एक परीक्षार्थी की हालत गम्भीर होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया। शेष घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।

251 बर्फ की सिल्लियों से बना शिवलिंग! सावन के आखिरी सोमवार को लेकर कुछ अलग ही दिखा लोगों में भक्ति का रंग

 

घायल परीक्षार्थी राजेश पनिका ने बताया कि वह सभी रात 10 बजे जमगड़ी एमपी से  भदोही आईटीआई की परीक्षा देने के लिए बोलेरो से चले थे कि बभनी के आसपास रास्ता भटक गए। आज भोर में कब बोलेरो की टक्कर ट्रक से हो गई पता ही नहीं चला और आंख खुली तो दो लोगों को छोड़ सभी को चोट लगी थी।  जिसमे दो की मौत हो गयी है।

 

 

वहीं जिला अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि बभनी में ट्रक और बोलेरो की टक्कर में घायल आए हैं जिनमें एक की मौत हो चुकी है, पांच की स्थिति सामान्य और जबकि एक घायल की स्थित गम्भीर होने पर वाराणसी रेफर कर दिया गया है।

 

 

LIVE TV