251 बर्फ की सिल्लियों से बना शिवलिंग! सावन के आखिरी सोमवार को लेकर कुछ अलग ही दिखा लोगों में भक्ति का रंग

REPORT – नदीम अहमद

 

अमरोहा-सावन के अंतिम सोमवार को लेकर शिवभक्त पूरे उत्साह में नज़र आए।  डीजे के साथ कांवड़ियों के जत्थे नेशनल हाईवे पर नाचते गाते जाते दिखाई दिए। जनपद अमरोहा के जोया में बना 251 बर्फ की सिल्लियों से बना शिवलिंग आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा।

नेशनल हाईवे 24 पर सावन के अंतिम सोमवार को लेकर लाखो की संख्या में शिव भक्त भोलेनाथ की भक्ति में नाचते गाते नज़र आए। अमरोहा के नेशनल हाईवे 24 पर पिछले कई सालों से शिव भक्तों द्वारा बनाया जा रहा बर्फ का शिव लिंग। इस बार भी शिव भक्तों की आस्था का केंद्र रहा। हाइवे पर जगह-जगह भोलों के लिए भंडारे लगाए गए, सेवा के लिए जुटे समाजसेवियों ने शिव भक्तों की सेवा में कोई कमी नहीं छोड़ी। कही शिव भक्त डीजे की धुन पर झूमते नज़र आए तो कहीं शिव भक्ति में लीन। लाखों की संख्या में शिव भक्त जल लेने जाते दिखाई दिए।

 

 

 

LIVE TV