बोनी कपूर ने भेजा श्रीदेवी की मौत पर बन रही है फिल्म को कानूनी नोट‍िस

फिल्म श्रीदेवी बंगलो का ट्रेलर 13 जनवरी को र‍िलीज किया गया है. फिल्म में व‍िंक गर्ल प्रिया प्रकाश वारियर नजर आ रही हैं, लेकिन ट्रेलर र‍िलीज होते ही व‍िवादों में आ गया है. इसकी वजह है फिल्म का कंटेंट, जो श्रीदेवी के नि‍धन से जुड़ा माना जा रहा है. पूरे मामले ने तूल पकड़ ल‍िया है और फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत मैमबुली को श्रीदेनी के पति बोनी कपूर ने कानूनी नोट‍िस भेज द‍िया है.

फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत मैमबुली ने एक पोर्टल से बातचीत में कहा, हमें बोनी कपूर की तरफ से एक कानूनी नोट‍िस भेजा गया है. मैंने बोनी कपूर को बताया था कि हमारी फिल्म एक सस्पेंस थ्र‍िलर है. इसमें एक्ट्रेस का नाम जरूर श्रीदेवी है. जो कि एक कॉमन नाम है, वो तो किसी का भी हो सकता है. इस कानूनी नोटिस का हम सामना करेंगे.

फिल्म का ट्रेलर 1 मिनट 49 सेकेंड का है. ट्रेलर में एक्ट्रेस प्रिया प्रकाश अपने किरदार का नाम श्रीदेवी बताते हुए नजर आ रही हैं. पहले किरदार के कलाकार बनने की कहानी है. फिर एक्ट्रेस की बाथटब में डूबकर मौत का सीन द‍िखाया गया है. इस सीन को देखकर ये साफ कहा जा सकता है कि ये श्रीदेवी की दुबई में बाथटब में डूबकर हुई मौत से जुड़ा हुआ है. वैसे ट्रेलर में इस बात का ज‍िक्र नहीं किया गया है कि श्रीदेवी से फिल्म की कहानी का कोई जुड़ाव है. लेकिन ट्रेलर में द‍िखाए गए दृश्य ये साफ इशारा कर रहे हैं कि फिल्म में श्रीदेवी की मौत को भुनाने की प्लान‍िंग की जा रही है.

Bollywood actresses को भा जाती है असम की मूंगा सिल्क साड़ियाँ, जानिए क्या है इसकी खासियत…

फिल्म में मुख्य किरदार प्र‍िया प्रकाश वार‍ियर न‍िभा रही हैं. एक वीड‍ियो क्ल‍िप से चर्चा में आईं प्र‍िया एक बार फिर व‍िवाद‍ित ट्रेलर की वजह से चर्चा में हैं. हालांकि प्र‍िया ने भी फिल्म का श्रीदेवी से ल‍िंक होने की बात को पूरी तरह से नकार द‍िया है. प्र‍िया प्रकाश को ट्रेलर की वजह से सोशल मीड‍िया पर ट्रोल किया जा रहा है.

LIVE TV