बेस्ट हॉलिडे प्लान करने के लिए इन चीज़ों में, लें अपने ट्रैवल एजेंट की मदद

पहली बार वेकेशन पर जा रहे हैं और हर एक चीज़ मैनेज करनी है तो अच्छा होगा कि आप ट्रैवल एजेंट की मदद लें। जो टिकट से लेकर होटल हर एक चीज़ की बेहतरीन प्लानिंग में करेंगे आपकी मदद।

 ट्रैवल एजेंट

सुकून भरा वेकेशन किसे नहीं पसंद होता लेकिन इसके लिए पैसे खर्च करना न ही हर किसी को पसंद होता है न ही पॉसिबल। लेकिन अगर आप पहली बार वेकेशन की प्लानिंग कर रहे हैं या हनीमून ट्रिप पर जा रहे हैं तो बेहतर होगा कि इसकी जिम्मेदारी ट्रैवल एजेंट को सौंप दें। जो आपके सफर को यादगार बनाने का काम बखूबी कर सकते हैं। तो किन चीज़ों में ट्रैवल एजेंट से ले सकते हैं मदद, जानते हैं इनके बारे में…

पंजाब के मोगा में कांग्रेस की रैली खत्म, लोगों को किया बेरोजगार- राहुल गांधी

टिकट पर मिलने वाले ऑफर्स और डिस्काउंट्स

ट्रैवल के बढ़ते क्रेज ने कई सुविधाओं का इजात किया है। देश ही नहीं विदेश आने-जाने के लिए भी अब तमाम फ्लाइट्स अवेलेबल हैं। जिनमें खास मौकों पर ट्रैवलिंग के दौरान कई तरह के डिस्काउंट्स और ऑफर्स का फायदा भी उठाया जा सकता है। अगर आप ट्रैवल एजेंट के जरिए टिकट बुक करवा रहे हैं, तो कौन सी कंपनी कितना छूट दे रही है इसकी पूरी जांच-पड़ताल करने को कहें और उसके बाद ही टिकट बुक कराएं।

कब बुक कराएं टिकट

लंबे सफर के लिए बेहतर होगा कि आप 2 से 4 महीने पहले ही टिकट बुक करवा लें। सही समय पर टिकट बुक कराना हर तरह से सुविधाजनक होता है। लास्ट मिनट पर बुक कराने पर महंगी फ्लाइट्स के साथ ही मनमुताबिक सीट नहीं मिलती। तो इसकी अपडेट अपने ट्रैवल एजेंट से लेते रहें।

टिकट कैंसल की जानकारी

यात्रा की पूरी तैयारी हो चुकी है और टिकट भी बुक हो गई। लेकिन किसी वजह से आपका ऐन वक्‍त पर प्‍लॉन बदल जाता है तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप टिकट को कैंसिल कराकर पैसे वापस ले सकते हैं। हालांकि यात्रा से 24 घंटे पहले ही टिकट कैंसिलेशन की सुविधा मिलती है। इस पूरी प्रक्रिया को भी ट्रैवल एजेंट से समझ लेना बेहतर रहेगा।

रूकने की व्यवस्था

आप अपने डेस्टिनेशन पर पहुंच तो गए लेकिन वहां रुकने की क्या व्‍यवस्‍था है। इसकी जानकारी पहले से होनी चाहिए। एयरपोर्ट से होटल जाने के लिए ट्रांसपोर्टेशन की सुविधा कैसी है यह आपको पहले पता होना चाहिए। अगर आप सही रास्‍ते से जाएंगे तो आपका समय तो बचेगा ही, साथ ही होटल भी जल्‍दी पहुंचेंगे।

2014 में मोदी नहीं थे सबसे बड़े नेता, इन 3 लोगों से रह चुके पीछे

घूमने के लिए कौन सी जगह है परफेक्‍ट

कई विदेश घूमने जा रहे हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि वहां बेस्‍ट टूरिस्‍ट प्‍लेस कौन से हैं। इसकी लिस्‍ट पहले से तैयार कर लें। आपको निर्धारित समय पर घूमना है इसलिए जो जगह सबसे अच्‍छी हो और आपकी पसंदीदा है तो उसको देखने सबसे पहले जाएं।

LIVE TV