बेस्ट एंड्राइड स्मार्टफोन खरीदने से पहले,कुछ जरुरी बातों को जान लें…

नई दिल्ली। आजकल वक्त के साथ कई सारे स्मार्टफोन मार्केट में लॉन्च हो रहे हैं,बहुत सारी कंपनियों में होड़ सी मच गई है। सभी कंपनियां अपने स्मार्टफोन को सबसे अच्छा बताने में लगी हैं।परन्तु आज हम आपको बताने जा रहे हैं जब भी आप कोई भी स्मार्टफोन खरीदने से पहले कुछ जरुरी बातो को जान लेना आपके लिए लाभकारी साबित होगा ।

कैसा हो कैमरा-आजकल कंपनियां अपने स्मार्टफोन में सबसे ज्यादा फोकस कैमरे पर करती हैं. ज्यादातर कंपनियां ज्यादा मेगापिक्सल और ज़ूम पर के बारे में बात करती हैं जबकि यह सब गुमराह करने वाली बातें होती हैं.जबकि हकीकत यही है कि जो कंपनियां आपको ये बोलकर फोन बेचती हैं कि हमारा स्मार्टफोन 20X, 30X या इससे ज्यादा ज़ूम करता है, तो आप इन चक्करों में न पड़ें, क्योंकि इतने ज़ूम करने के पिक्सल फटने लगते हैं तो फोटो बिलकुल भी क्लियर नहीं आती,10X ज़ूम तक फोटो क्लिक करने में फोटो ठीक-ठाक ही आते हैं. तो फिर इतने ज़ूम वाले फोन लेने से क्या फायदा. इतना ही नहीं ज्यादा मेगापिक्सल वाले कैमरे फ़ोन के चक्करों में भी न पड़ें, क्योंकि ज्यादा पिक्सल तब इस्तेमाल किये जाते हैं जब आपको काफी बड़े-बड़े पोस्टर प्रिंट करवाने हो, जब आपको फोटो सिर्फ अपने फोन या लैपटॉप में ही देखनी हैं तो कम से कम 12 मेगापिक्सल कैमरे वाले स्मार्टफोन भी काफी अच्छे रिजल्ट देते हैं. फोटो की क्वालिटी उसके लेंस, अपर्चर और आईएसओ लेवल पर भी निर्भर करती है.ज्यादा मेगापिक्सल कैमरे वाले फ़ोन उन्हीं लोगों को खरीदने चाइये जो प्रोफेशनल फोटोग्राफी करते हों।

उत्तराखंड में पहली कोरोना वायरस से मौत, महिला ने तोड़ा दम…

कैसी हो स्मार्टफोन की बॉडी –इस समय स्मार्टफोन की बॉडी ग्लास कोटड वाली आने लगी हैं जोकि दिखने में तो अच्छी होती हैं पर सेफ नहीं होती. इसलिए प्लास्टिक बॉडी वाले ज्यादा बेहतर होते हैं और गिरने के बाद टूटते नहीं हैं. इसलिए प्लास्टिक बॉडी वाले फ़ोन ही सबसे बेस्ट होते हैं और ज्यादा समय तक चलते हैं. एक यूजर के पास OnePlus 6 स्मार्टफोन है, गिरने पर उसकी बॉडी टूट गयी थी, क्योंकि वह ग्लास में थी।

 

 डिस्प्ले और साइज़ –आजकल स्मार्टफोन में फोन के डिस्प्ले काफी अच्छे आने लगे हैं, अब चूंकि स्मार्टफोन सिर्फ कॉल या मैसेज करने तक ही सिमित नहीं रह गया है, यह एंटरटेनमेंट का भी साधन बन चुका है, साथ ही लोग इसमें विडियो एडिट भी करने लगे हैं. इसलिए एक अच्छे स्मार्टफोन में 5.5 इंच से 6 इंच की फुल एचडी या क्वॉड एचडी डिस्प्ले हो तो बेहतर है. वहीं अगर आपको सिर्फ फ़ोन का इस्तेमाल कॉल और मैसेज के लिए ही करना है तो आप 5 इंच के डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन चुन सकते हैं।

 

कैसा हो प्रोसेसर –अब स्मार्टफोन मार्केट में  5G प्रोसेसर वाले स्मार्टफोन की एंट्री हो चुकी है, लेकिन अभी भारत में 5G की सुविधा उपलब्ध नहीं है तो ऐसे में 5G स्मार्टफोन खरीदने का कोई ज्यादा फायदा नहीं होगा. लेकिन एक दमदार और किफायती प्रोसेसर के साथ स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके फ़ोन में कम से कम क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 600 सीरिज के प्रोसेसर तो होने ही चाइये. इसके अलावा मीडिया टेक प्रोसेसर नॉर्मल यूज़ के लिए ठीक हैं।

 

बड़ी बैट्ररी का है जमाना-आजकल लोग स्मार्टफोन का काफी इस्तेमाल करने लगे हैं. टाइम पास करने के लिए भी स्मार्टफोन का ही इस्तेमाल किया जाने लगा है. ऐसे में अब कंपनियां भी 6000 mAh तक की बड़ी बैटरी फ़ोन में देने लगी हैं. आप जो भी फ़ोन खरीदें उसमें कम से कम 3000 mAh की बैटरी का होने बहुत जरूरी है।

 

स्मार्टफोन में ऑपरेटिंग सिस्टम-अगर एंड्राइड स्मार्टफोन में एंड्रॉयड वर्जन 10 आ चुका है और 11 आने को तैयार है, जबकि कुछ कंपनियों के स्मार्टफोन में अभी भी एंड्राइड का पुराना वर्जन ही चल रहा है, जबकि हमारे हिसाब से एक स्मार्टफोन में कम से कम एंड्रॉयड 9.0 तो होना ही चाहिए।

LIVE TV