सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी बेसिक शिक्षा विभाग की बदहाल तस्वीर, 407 विद्यार्थियों पर सिर्फ एक शिक्षक…

चमोली। सरकारी स्कूलों की दशा में सुधार होने का नाम नहीं ले रहा है घाट के राजकीय इंटर कॉलेज चौनघाट घूनी गांव के विद्याल  में वर्तमान समय मे तीन गांवो के 407 विद्यार्थी अध्यन कर रहे हैं। लेकिन इस   विद्यालय में इन 407 विद्यार्थियों को ज्ञान देने के लिए महज 6 अधयापक ही
उपलब्ध है।

बेसिक शिक्षा विभाग

हैरानी की बात तो यह है कि इंटर स्तर पर केवल एक ही प्रवक्ता नियुक्त है ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता कि यहाँ के बच्चों का भविष्य कितना उज्ज्वल एव भावी होगा। विद्यालयों का उच्चीकरण तो प्रदेश सरकार ने जरूर किया है परंतु शिक्षकों की नियक्ति आखिर कब होगी। सहायक अध्यापक अनिल राणा ने बताया कि यह विद्यालय न केवल अध्यपको की भारी कमी से जूझ
रहा हैं।

निकाह के छठे दिन मिला तलाक न्याय को भटक रही पीड़िता, नहीं हो रही कोई सुनवाई

बल्कि विद्यालय भवन की भी कमी है हाई स्कूल तक के लिए भी भवन अभीतक नही बन पाया है। सामाजिक कार्यकर्ता मनसा राम शास्त्री ने बताया कि अभिभावक संघ इस सम्बंध में शिक्षा विभाग को कई मरतबा अवगत करा चुका है। परंतु कोई ठोस  कार्रवाई अमल में नही लायी गयी है। विद्यालय परिसर अतिरिक्त कक्षो. में ही कक्षाएं संचालित करनी पड़ रही है।

 

LIVE TV