
नई दिल्ली। ओडिशा के कटक में समपार के पास एक ट्रेन पटरी से उतर गई। इस कारण कुछ समय के लिए ट्रेनों का आवागमन रोक दिया गया था। हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
दरअसल बेपटरी हुई ट्रेन एक मालगाड़ी थी। जिस वक्त मालगाड़ी का एक डिब्बा सिकरपुर फाटक के पास पटरी से उतरा उस वक्त यह ट्रेन कटक रेलवे स्टेशन से माल गोदाम की तरफ जा रही थी।
रक्षा मंत्रालय में कार्यकाल के हर क्षण का आनंद उठाया : जेटली
ईस्ट कोस्ट रेलवे के एक अधिकारी ने इस घटना को मामूली बताते हुए कहा कि हादसे के बाद ट्रैक को फिर से सफर लायक बनाने में दो घंटे का वक्त लगा।
इस दौरान एक ट्रैक से रेल सेवाएं संचालित हो रही थीं जबकि तीन ट्रेनें लेट हुईं जो कुछ समय के लिए विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं।
वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मालगाड़ी के चार वैगन पटरी से उतर गए। हादसे के बाद वाराणसी मंडल के डीआरएम एसके झा समेत कई अभियंता मौके पर पहुंचे गए। डीआरएम ने मालगाड़ी व पटरी का जायजा लेने के बाद जांच का आदेश दिया।
वाराणसी में मालगाड़ी के चार वैगन पटरी से उतरे, इलाहाबाद जाने वाली ट्रेनें फंसी, इसी रूट से मंडुआडीह नई दिल्ली सुपर फास्ट शिवगंगा एक्सप्रेस, नई दिल्ली सुपर फास्ट एक्सप्रेस समेत आधा दर्जन ट्रेनें प्रभावित हैं।
सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति में अब दो महिलाएं शामिल
इसके लिए कमेटी भी गठित कर दी गई। इस घटना की सूचना पर जिले के तीन थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जानमाल के नुकसान न होने की सूचना पर पुलिस व रेल अधिकारी राहत में दिखे।
रेलवे प्रवक्ता अशोक कुमार के अनुसार शिवगंगा, सुपर फास्ट एक्सप्रेस को बनारस-भदोही के रास्ते इलाहाबाद ले जाया गया।
दानापुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, गोरखपुर-पुणे एक्सपे्रस, रक्सौल-कुर्ला जन साधारण, पवन, कोल्हापुर-धनबाद, चौरीचौरा एक्सप्रेस, अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस को मंडुआडीह की बजाय वाराणसी जंक्शन-भदोही-जंघई के रास्ते इलाहाबाद ले जाया गया।
इलाहाबाद सिटी से हावड़ा जाने वाली विभूर्ति एक्सप्रेस को मंडुआडीह न लाकर इलाहाबाद से मुगलसराय लाया गया। इन सबके अलावा मंडुआडीह से इलाहाबाद सिटी तक जाने वाली पैसेंजर निरस्त कर दी गई।
देखें वीडियो :-