बेतवा नदी में डूबे 3 छात्र, 2 को बचाया गया, एक हुआ लापता !

रिपोर्ट – अनुज कौशिक

जालौन : जनपद के कोटरा थाना क्षेत्र के ग्राम सलाघाट पर पिकनिक मनाने गए 3 छात्र बेतवा नदी में नहाते समय डूब गए |

इस घटना को जब वहां पर मौजूद लोगों ने देखा तो उन्होंने डूब रहे दो छात्रों को बचा लिया, लेकिन एक छात्र गहरे पानी में चला गया जिससे वह उसमें डूब गया |

सूचना मिलते ही कोटरा थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से डूबे छात्र को खोजने में जुट गई |

बताया गया कि ग्राम ऐन्धा निवासी राहुल वर्मा उरई के रहने वाले साथी मुकुल वर्मा और मानवेन्द्र वर्मा के साथ पिकनिक मनाने सलाघाट आये थे |

 

अनोखी पहल: दुल्हन बनने जा रही लड़की ने कार्ड छपवा कर पर्यावरण के लिए किया जागरूक !

 

जब तीनों वहां पहुंचे और बेतवा नदी में नहाने के लिये उतरे तभी वह गहरे पानी में चले गए | तीनों में कोई तैरना नहीं जानता था जिससे वह डूबने लगे |

जिसे देख वहां मौजूद लोग नदी में कूदे और तीन में से 2 को बचा लिया लेकिन एक छात्र राहुल गहरे पानी में जाने से डूब गया |

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से डूबे छात्र को खोजने का प्रयास कर रही है| वहीं सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए है |

 

LIVE TV