अनोखी पहल: दुल्हन बनने जा रही लड़की ने कार्ड छपवा कर पर्यावरण के लिए किया जागरूक !

रिपोर्ट – विशाल सिंह

गोंडा : पर्यावरण दिवस पर एक दुल्हन अपने सुहाग के आशीर्वाद संग मांग रही है पर्यावरण संरक्षण का वचन | इस दुल्हन ने अपने वैवाहिक कार्ड को सामाजिक सरोकार का जरिया बनाया है |

8 जून के दुल्हन बनने जा रही आरती तिवारी ने अपने शादी के कार्ड पर “जहां हरियाली वहां खुशहाली” और “जल है तो कल है” स्लोगन संग पर्यावरण संरक्षण की अपील की है |

यूपी के गोंडा से सामने आयी इस खबर में पेड़ों की अंधाधुंध कटान, बढ़ते प्रदूषण व ग्लोबल वार्मिंग के असर से लोगों को जागरूक करने के लिए एक पिता व बेटी ने अनोखी पहल की है | कार्ड पर छापी गई इस जागरूकता की पहल की अब चारों तरफ खूब सराहना हो रही है |

बिन मौसम बरसात होना, अचानक सूखा पड़ना और बर्फ़ीले हिमखंडों का पिघलना यह कुछ विषय हैं | विकास कार्यों के फेर में पेड़ों की अंधाधुंध कटान हो रही है और जंगलों का खात्मा हो रहा है |

यही वह वजह है जिससे विश्वभर में भी ग्लोबल वार्मिंग का खतरा बढ़ रहा है | इसी खतरे से लोगों को आगाह करने के लिए गोंडा के रहने वाले के रहने वाले गौरी शंकर तिवारी ने अनोखी पहल की है |

 

प्रेम-प्रसंग के चक्कर में लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के पर चलायी गोली, की मारपीट !

 

गौरी शंकर अपनी बेटी की शादी में बांटे जाने वाले कार्ड पर “हरियाली जहां खुशहाली वहां” और “जल है तो कल है” स्लोगन छपवाने का कारण बताते हुए कहा कि जलस्तर घटता जा रहा है |

पेड़ कटते जा रहे हैं | हाइवे पर निकल कर पता लगता है कि छांव कहीं पर नहीं है और पेड़ कोई लगा नही रहा है इसलिए हमने इस कार्ड के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का एक प्रयास किया है |

पर्यावरण दिवस के माध्यम से 08 जून को दुल्हन बनने जा रही है आरती तिवारी ने कहा कि लगभग ढाई हजार लोगों को न्योता दिया गया है |

जिसमें अगर आधे लोग भी इस कार्ड में छपे स्लोगन से जागरूक होंगे तो मुझे लगेगा कि मेरा यह छोटा-सा प्रयास सफल रहा |

 

LIVE TV