बेटे को बचाने के लिए मां ने उठाया बड़ा कदम, जिसने देखा आंखे भर आईं

लोकेश टंडन

मेरठ। मेरठ के मवाना में एक मासूम के पैरो में पड़ी है बेड़ियां। जी हाँ ये किसी जुर्म की सजा नहीं है न ही इसने कोई गुनाह किया है इसका गुनाह सिर्फ इतना है की इसने एक गरीब परिवार में जन्म लिया है जो इसके दिमाग का इलाज कराने में लाचार है। मजबूर माँ ने अपनी लाचारी के चलते इलाज के बदले में अपने ही बेटे के पैरो में डाल दी है लोहे की बेड़िया।

मां ने अपने मानसिक रोगी बेटे के पैरों में बेड़ियां उसके भले के लिए ही डाली हैं। माँ नहीं चाहती कि कोई उसके लाचार बेटे को नशा कराये या कोई पत्थर मारे। सचिन नाम का ये लड़का अभी सिर्फ 15 साल का है।

बचपन में ही इसके सर में चोट लगने से इसके दिमाग की हड्डी में फ्रैक्चर आ गया था लेकिन मजदूर पिता ने जितना भी हो पाया इसका इलाज कराया लेकिन इसकी बीमारी को ठीक करने के लिए पैसो की जरूरत थी जो पूरी हो न सकी और इलाज बंद हो गया।

और अब जब सचिन बड़ा हो गया तो इसके व्यवहार से मोहल्ले के लोग इसके साथ मजाक करने लगे। गली में माँ के साथ घूमता ये लड़का और इसके पैरो में बंधी ये बेड़ियां इसको देखकर किसी का भी दिल भर आये। जब मोहल्ले में युवकों ने इसको खिलौना बना लिया, कोई इसको सिगरेट पिलाता है तो कोई इसको शराब पिलाता , कोई इसको पत्थर मारता है। जिसकी जानकारी सचिन की माँ को हुई तो उसका कलेजा काँप उठा और उसने अपने लाडले को इन नशेड़ियों से बचाने के लिए इसके पैरो में लोहे की बेड़ी डाल दी।

LIVE TV