मोदी ने ताजा कर दिया यहूदियों का इतिहास, नेतन्याहू को दिया खास तोहफा

बेंजामिन नेतन्याहूतेल अवीव। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के अपने समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू को केरल से ले जाए गए दो सेट तांबे के प्लेटों की प्रतिकृति भेंट की, जो भारत में यहूदी इतिहास का हिस्सा है। माना जा रहा है कि तांबे के दोनों प्लेट 9-10वीं सदी के हैं। एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, तांबे के प्लेटों का पहला सेट भारत में कोचीन के यहूदियों की निशानी है।

माना जाता है कि इसमें हिंदू राजा चेरामन पेरूमल द्वारा यहूदी नेता जोसेफ रब्बन को अनुवांशिक आधार पर दिए गए विशेषाधिकारों का वर्णन है।

यहूदियों के पारंपरिक दस्तावेजों के अनुसार, बाद में जोसेफ रब्बन को शिंगली का राजकुमार बना दिया गया था।

ड्रैगन के साथ हालात हुए और भी नाजुक, चीन ने भारत में अपनी कंपनियों को किया अलर्ट

तांबे की प्लेटों का दूसरा सेट भारत के साथ यहूदियों के व्यापार के इतिहास का प्राचीन दस्तावेज है।

ये प्लेटें स्थानीय हिंदू शासक द्वारा चर्च को दी गई जमीन और कर संबंधी विशेषाधिकारों का वर्णन करती हैं। ये प्लेटें कोल्लम से पश्चिमी एशिया के साथ होने वाले व्यापार तथा भारतीय व्यापार संघों के बारे में भी बताती हैं।

ट्रंप से मुलाकात के दौरान सामने आई पीएम मोदी की कमजोरी, नहीं उठाया ये विवादित मुद्दा

इन प्लेटों की प्रतिकृति केरल के तिरूवला स्थित मालंकर मार थोमा सीरियन गिरिजाघर के सहयोग से हासिल किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने केरल के ‘पारदेसी यहूदी समुदाय’ द्वारा दान किया गया एक टोरा स्क्रॉल भी नेतन्याहू को भेंट किया। मोदी तीन दिवसीय इजरायल यात्रा पर हैं।

LIVE TV