बूढ़े हो चुके हैं नरेंद्र मोदी अब राहुल के लिए छोड़ें जगह

जबलपुर। मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बूढ़ा बताते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए जगह छोड़ने की अपील की है।

तन्खा ने रविवार को यहां संवाददाताओं से कहा, “प्रधानमंत्री मोदी पूरी तरह फेल हो चुके हैं। उनका बुढ़ापा आ गया है, लिहाजा उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए जगह खाली कर देनी चाहिए। देश के नए प्रधानमंत्री राहुल गांधी होंगे।”

तन्खा के इस बयान का आशय यह निकाला जा रहा है कि प्रधानमंत्री की कुर्सी मोदी को राहुल के लिए छोड़ देनी चाहिए। राहुल युवा नेता हैं और देश की बागड़ोर उन्हीं के हाथ आने वाली है।

कांग्रेस का बड़ा फैसला, यूपी में सभी 80 सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी(सपा) और बहुजन समाज पार्टी(बसपा) के बीच हुए गठबंधन के सवाल पर तन्खा ने कहा कि अब मोदी की विदाई का वक्त आ गया है।

 

LIVE TV