बुंदेलखंड में नींद से जागा वन विभाग, जांच के डर से शुरू किया वृक्षारोपण

REPORT – DILIP BAJPAI/MAHOBA

बुंदेलखंड के सबसे पिछड़े जिले महोबा को हरा भरा करने के लिए सरकार द्वारा हर वर्ष लाखों की तादाद में बृक्षारोपण कराया जा रहा है तो वहीं इसके उलट वन विभाग भी भ्रष्टाचार की इबारत लिखने ने पीछे नही है , कागजो में पेड़ लग जाते है लेकिन जमीनी हकीकत जिम्मेवारों के भ्रष्टाचार की कहानी बयां कर रही है , जागरूक लोगो की शिकायत पर शाषन से जाँच के आदेश दिए गए, जांच टीम आने पर विभाग हरकत में आया और आनन-फानन में दोबारा बृक्षारोपण कराना शुरू कर दिया |

वृक्षारोपण शुरू

दैवीय आपदाओं से जूझ रहे महोबा जिले में पानी की बिकराल समस्या है क्योंकि यहां की वन संपदा नष्ट हो जाने के कारण बारिश कम होती है। जिसे ध्यान में रखते हुए बृक्षारोपण कर जिले को हरा-भरा करने के लिए सरकार द्वारा लाखों की तादाद में बृक्षारोपण कराने के लिए बजट आता है.

लेकिन वन विभाग की कमाऊ-खाऊ नीति के चलते कागजो पर तो बृक्षारोपण हो चुका है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है इस बात का तब खुलासा हुआ जब एक आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा जानकारी करने के बाद इनकी शिकायत प्रधानमंत्री और सूबे के मुख्यमंत्री से की गई, जिस पर जांच टीम गठित होने पर स्थलीय निरीक्षण के लिए महोबा पहुँची तो वन विभाग में हड़कम्प मच गया और आनन- फानन में मजदूर बुलाकर बृक्षारोपण शुरू करा दिया।

अंधेर तो यह है कि जाँच अधिकारी के सामने ही पौधरोपण करते रहे. शायद यही वजह है कि जाँच अधिकारी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं और अब दिसम्बर माह में बृक्षारोपण का क्या मतलब है जबकि बृक्षारोपण तो बारिश में किया जाता है लेकिन अपनी जान बचाने के लिये अधिकारी लगे हुए है और जांच टीम के आने के बाद बृक्षारोपण किया जा रहा है , यदि सरकार द्वारा दिया गया पैसा सही तरीके से लगाया होता तो आज जिले की  तस्वीर और तकदीर कुछ और होती.

गाजियाबाद के वैशाली इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग, इलाके में दहशत का माहौल

समाजसेवियों की शिकायत पर आई जांच टीम के अधिकारी कैमरे के सामने आने से बचते रहे और बोले कि जांच करने आये है जांच की जा रही है किस बात की जांच की जा रही है यह बताने से कतराते रहे।

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि जब जांच अधिकारी के सामने ही बृक्षारोपण कराया जा रहा है तो किस बात की जांच होगी और क्या जांच रिपोर्ट आएगी यह समझना मुश्किल नहीं है.

 

LIVE TV