बीटेक, एमबीए से लेकर रिवॉल्वर रानी तक का सफर : फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती है लेडी डॉन अनुराधा, करती थी AK-47 से फायरिंग

लेडी डॉन अनुराधा चौधरी फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती है और उसने राजस्थान विश्वविद्यालय से बीटेक करने के अलावा एमबीए भी किया हुआ है। शेयर ट्रेडिंग के कारोबार में हुए घाटे के बाद उसने राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंद पाल के संपर्क में आकर करीब 10 साल पहले गैंग में शामिल होने का ऐलान किया था। आनंद पाल के वह बेहद नजदीक रही।

हालांकि 2017 में जब राजस्थान पुलिस ने आनंद पाल को मुठभेड़ में ढेर किया तो पूरी कमान लेडी डॉन ने संभाल ली। अकेला पड़ने के कारण तकरीबन एक साल पहले भारत के नामी गैंगस्टर काला जठेड़ी से उसने हाथ मिला लिया। दोनों लिवइन में रहने लगे। काला ने भी इस दौरान पुलिस से बचने के लिए सिख युवक का हुलिया बना लिया। लोगों लगातार अपना ठिकाना भी बदलते रहते हैं।

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक सीकर फतेहपुर के अलफसर गांव की रहने वाली अनुराधा शुरुआत से ही पढ़ाई में तेज थी। अनुराधा की मां की मौत बचपन में ही हो गयी थी। पिता रामदेव सरकारी नौकरी करते थे। अनुराधा ने शेयर ट्रेडिंग करने वाले दीपक मिंज से प्रेम विवाह किया था। दोनों ने लोगों के लाखों रुपए ट्रेडिंग में लगा दिए। धंधा चौपट होने के बाद लोगों के करोड़ों रुपए इसमें बर्बाद हुए। इसके बाद ही उसकी मुलाकात गैंगस्टर आनंद पाल से हुई।

आनंद से मिलने के बाद अनुराधा ने अपने पति को छोड़ दिया। लेडी डॉन से मिलने से पहले तो आनंद बिल्कुल देसी था लेकिन बाद में वह बदल गया। अनुराधा ने उसे अंग्रेजी भी सिखा दी। आनंद पाल अनुराधा का कायल हो गया और गैंग के बड़े फैसले अनुराधा लेने लगी।
आनंदपाल ने ही अनुराधा को एके-47 चलाना सिखाया। वह अक्सर कारोबारियों को धमकाने के लिए एके-47 चलाती थी। आनंद की मौत के बाद अनुराधा लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में आई और दिल्ली पहुंची। जहां उसकी मुलाकात काला जठेड़ी से हुई। काला भी अनुराधा का कायल हो गया। दोनों लिवइन में रहने लगे।

LIVE TV