बीजेपी में जिला अध्यक्षों के चुनाव में दावेदारों की कतार 2346 लोगों ने भरा पर्चा

Reporter- Ram anuj bhatt

लखनऊः भाजपा के 97 जिला व महानगर अध्यक्षों के चुनाव के लिये दावेदारों की भीड़ मैदान में कूद पड़ी है।प्रदेश भर में हुए चुनाव में97 पदों के लिए 2346 लोगों ने परचा भरा। इऩमें सबसे ज्यादा 61 दावेदार सहारनपुर और सबसे कम बरेली 2 लोगों ने परचा दाखील किया। पहली बार के ज्यादातर अध्यक्षों ने दूसरी बार के लिए भी परचा भरा है। प्रदेश परिषद् के 403 स्थानों के लिए 1073 लोगों ने नामांकन किया। साथ ही नामों की घोषणा जल्द हो जाएगी।

प्रदेश भर में चल रहे संगठनात्मक चुनाव में भाजपा उलझ गई है। अगड़े और पिछड़े की राजनीति में बदलाव को लेकर पार्टी पसोपेश में हैं।

हालांकि चुनावी समर में अपनी दावेदारी के लिए भाजपा के कई गुट पूरी तरह से सक्रिय हैं। जिला और महानगर अध्यक्ष पद के लिए हर कार्यकर्ता दावेदारी नहीं कर पाएगा। विरोध के स्वर न उठें, इसलिए प्रदेश नेतृत्व कमान अपने हाथों में ही रखना चाहता है। पटेल, भूमिहार और राजभर समाज का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

ऐसे में जिलाध्यक्ष पद पर भी पिछड़ी जाति के कार्यकर्ता के जरिए पार्टी अपने को मजबूत करना चाहेगी। बीजेपी आलाकमान इन पदों पर आम सहमति चाहती है मगर अलग-अलग गुट अपनी दावेदारी से अब पीछे नहीं हट रहे हैं।

पीएफ घोटाले सहित इन मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने साधा बीजेपी पर निशाना

इस घमासान में प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने जिला, महानगर अध्यक्षों, संगठन चुनाव अधिकारियों के साथ बैठक की गई है। साथ ही जिला संगठन के जिला व महानगर अध्यक्षों के नाम दी जल्द ही घोषणा कर दी जाएगी।

LIVE TV