बीजेपी नेता और दाऊद के बीच नहीं हुई कोई बातचीत

बीजेपी नेतामुंबई| बीजेपी नेता एकनाथ खडसे को दाउद इब्राहीम के घर से फोन कॉल वाले प्रकरण में मुंबई पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है| मुंबई पुलिस का कहना है कि मंत्री के फोन पर अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहीम की कोई कॉल नहीं आई और खडसे की तरफ से भी ऐसी कोई कॉल नहीं की गयी|

बीजेपी नेता को नहीं आया फोन

मुंबई के पुलिस सह आयुक्त अतुलचंद्र कुलकर्णी ने कहा, ‘खड़गे के सेल फोन नंबर की हमारी प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि सितंबर 2015 से अप्रैल 2016 की पूरी अवधि के दौरान इस नंबर से दाऊद को न तो कोई कॉल की गई और न ही इस नंबर पर उसकी कोई कॉल ली गई’|

इससे पहले आम आदमी पार्टी की नेता प्रीति शर्मा मेनन ने खड़से और दाऊद के बीच फोन पर बातचीत होने का दावा किया था। एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होनें कहा था कि महाराष्ट्र के मंत्री ने दाऊद इब्राहीम की पत्नी से चार सितंबर 2015 और पांच अप्रैल 2016 के बीच कई बार बात की थी|

जिसके बाद मेनन के इस दावे के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने पुलिस को मामले की जांच के लिए कहा था। वहीँ, खड़से ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि वह नंबर पिछले एक साल से इस्तेमाल ही नहीं किया जा रहा है।

LIVE TV