बीजेपी की जीत से सहम गया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड, समुदाय को लिखी ऐसी चिट्ठी

लोकसभा चुनाव 2019 अब तक की मतगणना के बाद तस्‍वीर साफ हो चुकी है. बीजेपी ने वर्ष 2014 के मुकाबले ज्‍यादा सीटें लाकर केंद्र की सत्‍ता में वापसी की है.

लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने पहली बार 300 सीटों के आंकड़े को पार कर लिया है. इस बीच, ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने मुस्लिमों को पत्र लिखकर चिंता जाहिर की है.

मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड,

बोर्ड ने पत्र में लिखा है कि आने वाले समय में हालात परेशानी भरा रुख अख्तियार कर सकते हैं. ऐसे में सबकी जिम्मेदारी है कि कोई मायूस ना हों. मुसलमान अपने अंदर हिम्मत, हौसला और जज्बा कायम करें.

पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार छह मुस्लिम प्रत्याशी हुए पास, सपा-बसपा के 10 में से छह प्रत्याशी जीते  

साथ ही ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड के महासचिव मौलाना मोहम्मद वली रहमानी ने कहा है कि हमारे बड़े बुजुर्गों ने मुल्क में रहने का जो फैसला किया था, वह सोच-समझकर किया था.

वली रहमानी ने पत्र में आगे लिखा कि इससे पहले भी मुसलमानों के लिए बहुत सख्त हालात गुजरे हैं. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि ये वक्‍त भी गुजर जाएगा.

LIVE TV