बीजिंग में इस खतरनाक वायरस ने ली 17 लोगों की जान, सभी हवाई सेवाएं बंद

बीजिंग आज कल चीन एक खतरनाक वायरस की चपेट में है जिसकी वजह से करीब 17 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है। पूरे देश में इस वायरस के करीब 571 और मामले भी सामने आए हैं। जिसका फिलहाल इलाज चल रहा है। इसके कहर को देखते हुए वुहान की हवाई सवाओं को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।

कोरोना वायरस

आपको बताते चले कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बुधवार को एक आपातकालीन बैठक की थी। यह बैठक अब आज यानि कि गुरुवार को भी होनी है। इस वायरस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खतरानाक करार दिया गया है, जैसा कि स्वाइन फ्लू और इबोला के समय किया था।

डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस एडनॉम गेबेरियस ने कहा कि चीन इसे रोकने के लिए बेहद बड़े कदम उठा रहा है ताकि इस विषाणु को दुनियाभर में फैलने से रोका जा सके. चीन के वुहान में सभी सार्वजनिक परिवहन सेवाओं पर रोक लगाने की घोषणा करने के बाद उनका यह बयान आया है।

बेरोजगारी के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिये भाजपा लाई सीएएः सपा

चीन के वुहान शहर में सार्स जैसे संक्रमण से जुड़े सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. एक करोड़ से अधिक की आबादी वाला वुहान एक प्रमुख परिवहन केंद्र है. चीनी नववर्ष की वार्षिक छुट्टियों (जो 24 जनवरी से शुरू हो रही हैं) के लिए बड़ी संख्या में लोगों के चीन पहुंचने का अनुमान हैं. ज्यातर लोग यहां से होकर अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे.

 

LIVE TV