देहरादून में बीएएसी-पीसीएम में एडमिशन के लिए शुरू हुई प्रक्रिया

राजधानी के डीबीएस पीजी कॉलेज और एसजीआरआर पीजी कॉलेज में बीएससी पीसीएम (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स) की सबसे ज्यादा मारामारी नजर आ रही है। दोनों ही कॉलेजों में बृहस्पतिवार से एडमिशन शुरू हो गए।
बीएएसी-पीसीएम में एडमिशन

डीबीएस : पहले दिन 167 एडमिशन
डीबीएस में पहले ही दिन एडमिशन की मारामारी रही। प्रिंसिपल डॉ. वीसी पांडेय ने बताया कि पहले दिन 167 दाखिले हुए हैं। इनमें बीएससी में 136 और बीए में 31 एडमिशन शामिल हैं। सबसे ज्यादा एडमिशन बीएससी पीसीएम में हुए।

एसजीआरआर : पहले दिन 120 एडमिशन
एसजीआरआर में भी एडमिशन के पहले दिन काफी उत्साह रहा। प्रिंसिपल प्रो. वीए बौड़ाई ने बताया पहले दिन 120 एडमिशन हुए हैं। बीए में 54, बीएससी पीसीएम में 35, बीएससी सीबीजेड में 33, बीएससी जेडबीजी में तीन और बीएससी पीएमजी में एक एडमिशन शामिल है।

डीएवी में आज जारी होगी दूसरी मेरिट

डीएवी में दूसरी मेरिट लिस्ट शुक्रवार को जारी होगी। दाखिले 20 जुलाई से शुरू होंगे। प्रिंसिपल डॉ. अजय सक्सेना ने बताया दूसरी मेरिट लिस्ट कॉलेज की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। इसमें चयनित छात्र 20 से 23 जुलाई के बीच एडमिशन ले सकते हैं। कॉलेज की वेबसाइट http://davpgcollege.in/ पर मेरिट देख सकते हैं।

एमकेपी में कटऑफ गिरी, कई कोर्स में दाखिले का इंतजार
एमकेपी पीजी कॉलेज में कटऑफ गिर गई है। कॉलेज ने दाखिले के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। इसके तहत बीए में जहां कटऑफ 48.60 डिग्री तक आ गई है, वहीं बीएससी में भी 70.40 परसेंट पर पहुंच गई है। कॉलेज ने खाली पड़ी कई सीटों पर रिकॉल मेरिट भी जारी की है। प्रिंसिपल डॉ. साधना गुप्ता ने बताया कि दूसरी मेरिट में चयनित छात्राओं को 19 से 23 जुलाई के बीच एडमिशन का मौका मिलेगा।

LIVE TV