घर का ताला काटकर दिनदहाड़े लाखों की चोरी,अभी तक नहीं लगा कोई सुराग

Report – Vinod Kumar/Chitrakoot

चित्रकूट जिले में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है कि अब वह दिनदहाड़े चोरी की घटनाओं का अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं मामला शिवरामपुर चौकी क्षेत्र का है जहां चौकी से महज कुछ दूरी में स्थित एक शिक्षिका के घर में दिनदहाड़े गैस कटर से ताला काटकर लाखों का जेवर और नगदी पार कर दिया। हालांकि पुलिस इस मामले में अभी कुछ भी बोलने से इनकार किया है।

चोरी

चित्रकूट के शिवरामपुर चौकी के सामने महज दो मीटर की दूरी में लक्ष्मी नाम की प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका का मकान बना हुआ है। शिक्षिका लक्ष्मी आज अपने परिवार के साथ सुबह के लगभग दस बजे के बाद जानकीकुंड अस्पताल इलाज कराने गयी हुई थी और जब वह लगभग साढ़े बारह बजे घर आई तो उसके घर का मेंन गेट का ताला टूटा हुआ था.

उसके बाद अंदर पहुची तो अंदर कमरे का और अलमारी का के लॉक भी टूट  हुए थे। लक्ष्मी ने अंदर जब आलमारी देखा तो उसमें रखे उसके 15 तोले के सोने और साढ़े तीन किलो चांदी के जेवर व 28 हजार रुपये नगद गायब मिले। घटना दिन की है और पुलिस चौकी से महज दो सौ मीटर की दूरी पर की गई है। बताया जा रहा है कि चोरी करने वाले दो मोटरसाइकिलो से चार लोग गैस कटर लेकर पहुचे थे किन्तु पड़ोसियों ने इसलिए ध्यान नही दिया कि सायद लक्ष्मी ने उनको बुलाया हो। इसी बात का फायदा उठाकर चोरों ने लगभग 10 लाख  का चूना लगा गए।

अंतरिक्ष में दुनिया के पहले मानव मिशन को पुरे हुए 50 साल , करोड़ों लोगों ने दिया था गवाह…

पीड़ित शिक्षिका लक्ष्मी ने बताया कि वह पहले सुबह अपने स्कूल गयी थी उसके बाद लगभग दस बजे घर आकर जानकीकुंड अस्पताल जाने के लिए मेडिकल के पर्चे निकाला था और फिर ताला बंद कर अस्पताल चली गयी थी कि लगभग सवा 12 बजे उसके छोटे भाई का फोन आया कि ताला टूटे पड़े हैं और उसी ने पुलिस को भी बुलाया था फिर वह भी घर पहुचकर देखी तो 28 हजार रुपये नगद 15 तोले सोने के जेवर और साढ़े तीन या तीन किलो चांदी के जेवर गायब थे। पीड़िता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कराया है।

चोरी की इस वारदात को दिनदहाड़े चौकी के सामने अंजाम देकर चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है हालांकि पुलिस अभी चोरी की इस वारदात पर कुछ भी बोलने से मना कर दिया है पर यह योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर बड़ा धब्बा है ।

LIVE TV