तेज प्रताप ने कहा- अपने नपुंसक बेटे की शादी कराएं मोदी

बिहार के डिप्टी सीएमपटना : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को बीते दिनों मिले शादी के प्रस्तावों पर बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी का चुटकी लेना इतला नागवार गुजरा कि लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप ने मोदी को नसीहत दे डाली।

बिहार के डिप्टी सीएम का मोदी को जवाब

मामला तब शुरू हुआ जब लालू के छोटे बेटे तेजस्वी को शादी के लिए 44 हजार शादी के प्रस्ताव मिलने की बात सामने आई है। तेज प्रताप यादव कह चुके हैं कि पहले तेजस्वी की शादी हो जाए। इसके बाद सुशील मोदी ने ट्वीट किया था।

बस इसी बात पर सुशील मोदी ने ट्वीट कर चुटकी ली। मोदी ने लिखा- मीसा भारती या तेज प्रताप को बड़ी बहन या बड़ा भाई होने के नाते उपमुख्यमंत्री बनना चाहिए था, लेकिन लालू ने परंपरा को दरकिनार कर छोटे बेटे को उत्तराधिकारी बना दिया है। अब छोटे भाई की शादी पहले होगी और बड़ा भाई कुंवारा रहेगा।

यही बात तेज प्रताप यादव को नागवार गुजरी। भाजपा नेता के ट्वीट का जवाब देते हुए तेज प्रताप ने लिखा- हमारी शादी के लिए मोदी परेशान ना हों। पहले अपने वे बेटे की शादी कराएं। क्या मोदी के पुत्र नपुंसक हैं? वे बेकार ही मेरे परिवार की चिंता कर रहे हैं। मोदी को अपने राजनीतिक अस्तित्व की चिंता करनी चाहिए।

LIVE TV