बिना हेलमेट फर्राटा भरने वाली युवतियों को महिला पुलिसकर्मियों ने पढ़ाया यातायात नियमो का पाठ 

रिपोर्ट -सतीश कुमार/बाराबंकी 

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में उस वक़्त सड़क पर मौजूद हर कोई हैरान रह गया. जब नवम्बर के महीने को यातायात माह के तौर पर मना रही बाराबंकी पुलिस नगर कोतवाली इलाके के पुलिस लाइन चौराहे पर चेकिंग लगा कर जनपद की आधी आबादी को यातायात का पाठ पढ़ाने लगी ।

बिना हेलमेट के चालान

इस दौरान महिला पुलिस अधिकारी और महिला पुलिसकर्मियों ने जब हेलमेट के बिना स्कूटी से  फर्राटे भरने वाली कई  युवतियों को रोका.

तो हमेशा चेकिंग के दौरान महिला होने का लाभ लेकर बच निकलने वाली ये युवतियां भी हैरान रह गयी और बचने के लिए तरह तरह के बहाने बनाने लगी । लेकिन जब पुलिस ने उन्हें चालान का खौफ दिखाया.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के प्रयास से अमेठी में शुरू हुई सेना भर्ती, 13 जनपदों के युवाओं को मिला रोजगार का अवसर

तो कई युवतियों ने चालान से बचने के लिए फटाफट अपनी गलती स्वीकर कर ली जिसके बाद पुलिस ने उन्हें भविष्य में  यातायात नियमो के पालन की ताकीद देकर जाने दिया.

तो वही ट्रैफिक रूल्स तोड़ने के बाद  भी बहसबाजी करने वाली कई युवतियों और महिलाओं का पुलिस ने ई-चालान भी काँटा  ।

LIVE TV