बेवकूफ हैं मोदी! बिना टारगेट की मिसाइल को किया लांच, अंजाम भुगतेगी देश की जनता

बिना लक्ष्य निर्धारित करेनई दिल्ली। नोटबंदी के बाद से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों की आलोचन का शिकार होते रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को नोबल पुरुस्कार विजेता और देश के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन ने भी मोदी को आड़ें हाथो लेते हुए कहा कि नोटबंदी का फैसला कुछ इस तरह लिया गया था जैसे किसी मिसाइल को बिना लक्ष्य निर्धारित करे ही लांच कर दिया गया हो।

सेन ने नोटबंदी को जल्दबाजी में की गयी निरंकुश कार्रवाई बताया। सेन ने आगे कहा कि इस फैसले को लेते समय लोकतांत्रिक परम्पराओं का पालन नहीं किया गया। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री शौरी ने भी इसी मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा और कहा कि लोगों को वास्तव में यह पता ही नहीं कि नोटबंदी से कालेधन पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी या नहीं। उन्होने कहा कि विदेशों में फैली बीमारी के लिए मोदी अपने देश में उपचार कर रहे हैं। या यूं कहे कि विदेशों में पड़े कालेधन के लिए केंद्र सरकार अपने देश में लाठियां भांज रही है।

सेन ने आगे कहा कि नोटबंदी के बाद से ही लोगों को परेशानी की रिपोर्ट सामने आ रही है लेकिन यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि नोटबंदी से आखिर क्या फायदे होंगे या होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि चीन का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां फैसले लोगों के एक छोटे समूह के दृष्टिकोण पर किए जाते हैं जबकि हमारे यहां लोगों की मांग पर भी फैसले किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि हमारे यहां राजनीतिक फैसले लोगों की राय के आधार पर होने चाहिए।

शौरी ने दावा करते हुए कहा कि हमारे देश की जनता यह जानती ही नहीं कि नोटबंदी काला धन पर नियंत्रण लगाने में मदद करेगा या नहीं। वे नहीं जानते कि यह वास्तव में काला धन के खिलाफ है या इसने वास्तव में अधिक काला धन पैदा किया है।

शौरी ने आगे कहा कि केंद्र सरकार आखिर किस तरह कालेधन पर रोक लगाएगी जबकि वह तो विदेशों में पड़ा हुआ है। उन्होंने हैदराबाद साहित्य उत्सव में कहा, ‘‘जिनके पास काला धन है, क्या वह उसे रुपये के रूप में भारत में रखे हुए है? उन्होने कहा कि डेंगू का यह मच्छर स्विटजरलैंड में उड़ रहा है और मोदी लाठी यहां भांज रहे हैं।

 

LIVE TV