अब्दुल शकूर हत्याकांडः बिटकॉइन अकाउंट का पासवर्ड जानने की वजह से गई जान, पुलिस लेगी एसटीएफ की मदद

केरल के अब्दुल शकूर की हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस चौकाने वाले तथ्य सामने लेकर आ रही है। अब्दुल शकूर बिटक्काइन अकाउंट का पासवर्ड जानने की फिराक में था। शकूर थाईलैंड से भी अपना ऑफिस संचालित करता था। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए एसटीएफ की मदद लेगी। इन सब के बीच पुलिस का अनुमान है कि क्रिप्टो करेंसी में पूंजी निवेश एक हजार करोड़ में ऊपर जा सकता है।

बिटकॉइन

प्रेमनगर थाना क्षेत्र में केरल के अब्दुल शकूर की यातनाएं देकर हत्या कर दी गई थी। आरोपी 28 अगस्त की रात शव को अस्पताल में छोड़कर भाग गए थे। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर दावा किया था कि 485 करोड़ की बिटक्वाइन पाने के लालच में शकूर की हत्या की गई है। जबकि चार आरोपी अभी फरार है।

डीके शिवकुमार की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेसियों का विरोध, दो बसें जलाईं, स्कूल-कॉलेज बंद

पुलिस की एक टीम केरल जाएगी

इनके विदेश भागने की संभावना अधिक होने के कारण पुलिस उनके पासपोर्ट को लेकर जानकारी जुटाने में लगी है। ताकि उनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी हो सके। पुलिस जांच में आया है कि अब्दुल शकूर का साम्राज्य थाईलैंड तक फैला हुआ था। शकूर वहां भी ऑफिस संचालित करता था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टास्क फोर्स की मदद ली जाएगी। केरल में अब्दुल शकूर और उसके साथियों के खिलाफ शिकायतों की फेहरिश्त लगातार बढ़ रही है। केरल और दून पुलिस आपस में समन्वय बनाकर कार्रवाई में जुटी है। जल्द ही पुलिस की एक टीम केरल जाएगी।

 

LIVE TV