
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार को ED ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद से कर्नाटक में जगह-जगह पर प्रदर्शन हो रहे है. रामनगर में मंगलवार देर रात दो बसों की आग के हवाले कर दिया गया. हिंसा के बीच पथराव भी हुआ.
पुलिस के मुताबिक, रामनगर मंडल में करीब 10 बसों पर पथराव किया गया है. बसों के शीशे टूट गए हैं. रामनगर पुलिस ने बसों के संचालन पर अगले आदेश तक रोक लगा दी है. इसके साथ ही आज रामनगर के सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे.
सलेह का दावा, अफगानिस्तान के पास है आतंकियों को फंडिंग करने के सुबूत
कांग्रेस के कार्यकर्ता आज भी प्रदर्शन कर सकते हैं. एहतिहात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके साथ ही रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की एक टीम को भी तैनात किया गया है.