और राज्यों की अपेक्षा दिल्ली में बिजली सबसे सस्ती- आप पार्टी

दिल्ली में बिजली की कीमतों पर आप ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को खुली बहस की चुनौती दी है। पार्टी का आरोप है कि वे बिजली की कीमत पर दिल्लीवालों के सामने झूठे व गलत आंकड़े पेश कर रहे हैं। पार्टी ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष शीला दीक्षित गलतबयानी का आरोप लगाया।

दिल्ली में बिजली

पार्टी प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कहा कि मनोज तिवारी दिल्ली से सांसद भी हैं। कोई भी दावा करने से पहले उन्हें सही आंकड़े पता कर लेने चाहिए। राघव ने कहा कि तिवारी गंभीर हैं तो उन्हें भाजपा शासित राज्यों में दिल्ली से सस्ती बिजली मुहैया करानी चाहिए।

राघव ने आंकड़े पेश करते हुए दावा किया कि फिलहाल पूरे देश में दिल्ली में सबसे सस्ती बिजली मिल रही है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारें बिजली कंपनियों के साथ मिलकर दाम बढ़ाती रहती थीं, लेकिन आप सरकार आने के बाद पिछले साढ़े चार साल में बिजली के दाम कम हुए हैं।

फर्रुखाबाद में गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़, जाम से जूझ रहा शहर

राघव ने कहा कि मनोज तिवारी जहां कहें, वह बिजली की कीमतों पर उनसे खुली बहस के लिए तैयार हैं। दूसरी तरफ, पार्टी का कहना है कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष शीला दीक्षित फिक्स्ड चार्ज के नाम पर जिस तरह बिजली मुफ्त करने की बात कर रही हैं, वैसे अपने शासनकाल में क्यों नहीं किए। पार्टी ने इस मसले पर कांग्रेस व भाजपा पर सियासत करने का आरोप लगाया है।

LIVE TV