फर्रुखाबाद में गंगा दशहरा पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़, जाम से जूझ रहा शहर

दिलीप कटियार/FARRUKHABAD 

फर्रुखाबाद में पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार मिश्रा के लाख प्रयास के बाद भी शहर कोतवाली पुलिस गंगा में आस्था की डुबकी लगाने के लिये आ रहे श्रद्धालुओं को जाम की झाम से बचाने में नाकाम रही।

हाईवे पर कई किलोमीटर लम्बा जाम लग गया ।जिसे खुलवाने के लिए पुलिस को एड़ी चोटी का जोड़ लगाना पड़ रहा है। यही हाल रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला ।
गंगा दशहरा पर स्नान पर गंगा में स्नान करने वालों की खूब भीड़ उमड़ती है।

ganga dashara

इसको लेकर जिला प्रशासन कोई भी इंतजाम नहीं कर सका। घाटों की साफ सफाई के लिए कोई तैयारी नहीं की गई थी। इससे गंदगी साफ नजर आ जाती है। भीड़ के बाद भी पुलिसकर्मी घाटों पर नहीं दिखाई दिए।

इससे शोहदों की अराजकता से स्‍नान करने आने वाली महिलाओं को तकलीफ उठानी पड़ी। गंगा घाटों पर हर स्नान पर्व पर खासी भीड़ होती है। जिससे यातायात व्यवस्‍था चौपट हो जाती है इस बार भी यही हुआ। ट्रेन में चलने को लेकर लोगो में अफरा तफरी बनी रही.

गंगा दशहरा पर स्नानार्थियों की भीड़ उमड़ने से यातायात व्यवस्‍था बिगड़ गई। इससे गंगा पुल पर काफी लंबा जाम लग गया। इसमें फंसने वाले बुरी तरह से बिलबिलाते रहे। पुलिस देर बाद पहुंची। गंगा स्नान के लिए गांवों से ट्रैक्टरों से भीड़ आई थी। इनके खड़े होने की जगह नहीं थी।

सोनभद्र में किया गया 25 दिवसीय सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, 4 जुलाई को होगा समापन

सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण बना हुआ है। डग्गामार वाहन सवारियां बैठाने को अफरातफरी बनाए रहे। गंगा दशहरा पर लाखो श्रद्धालुओं के आने की पूर्व से ही पुलिस अधीक्षक को आशंका थी। उन्होंने इस भीड़ को समुचित यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल पांचाल घाट व उसको जाने वाले रास्ते पर तैनात किया था।

लेकिन उसके बाद भी व्यवस्था पुलिस कर्मियों की लापरवाही के चलते व्यवस्था फेल हो गयी।लाखो श्रद्धालुओं को श्रद्धा के मार्ग में जाम की झाम से जूझना पड़ा। जिससे वह अपने निर्धारित समय पर गंगा के पवित्र जल में डुबकी लगाने से महरूम रह गये। पांचाल घाट पुल से लेकर सड़क के दोनों तरफ वाहनों की बड़ी कतारे लगी रही।

LIVE TV