बिजली विभाग के कामों को रोकने पर पुलिस ने 16 लोगों खिलाफ दर्ज किया केस

REPORT – UMA MISHRA

मऊ- मऊ जिले में काशीराम आवास के निवासियों द्वारा बिजली विभाग कार्यालय पर शुक्रवार को प्रदर्शन किया था। आवास के निवासियों ने सङक जाम कर बिजली विभाग के सरकारी कामों में बाधा डाला। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने इस मामलें को संज्ञान में लेकर 16 लोगों के खिलाफ नगर कोतवाली में केस दर्ज कराया है।

बताते चले कि काशीराम आवास परदहा के निवासीयों का बिजली काट दिया गया है। निवासियों के उपर 1 करोङ 9 लाख रुपये के बिल का बकाया है। बकाया भुगतान के लिए बिजली विभाग ने बिजली काटने का कदम उठाया।

बिजली विभाग की इस कार्य़वाही से नाराज हो कर निवासीयों ने बिजली विभाग के कार्यालय पहुच कर प्रदर्शन किया। इसके साथ ही आजमगढ-बलिया मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान नगर वासियों, यात्रियों और राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पङा था।

ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी का अकाउन्ट हुआ हैंक , नही पता लग पा रहा अभी कुछ भी…

जिसके बाद एसपी के आदेश पर 16 लोगों के खिलाफ नगर कोतवाली में केस दर्ज किया गया। उनके गिरफ्तारी का प्रयास पुलिस कर रही है।

LIVE TV