ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी का अकाउन्ट हुआ हैंक , नही पता लग पा रहा अभी कुछ भी…

आज के समय में सोशल मीडिया ने इतनी तक्की कर ली हैं जिसको देखो सभी सोशल मीडिया का दीवाना हो रहा हैं। लेकिन देखा जाये तो आये दिन ऐसी भी खबरे सामने आती हैं सोशल मीडिया के कारण वो अपराध भी बन जाता हैं। वहीं सोशल मीडिया के कारण अज के समय  के समय युवा गलत दिशा को और कदम रख रहे हैं। कुछ युवा इंटरनेट के माध्यम से हैकर्स भी बन रहे हैं।
खबरों के मुताबिक ट्विटर के संस्थापक और सीईओ जैक डॉर्सी का ट्विटर अकाउंट शुक्रवार की आधी रात को हैक हो गया था,लेकिन अब उनका अकाउंट री-स्टोर हो गया है। हैक वहीं होने के बाद जैक डॉर्सी के अकाउंट से हैकर्स ने कई आपत्तिजनक ट्वीट्स किए।कई ट्वीट्स आधे घंटे से ज्यादा समय तक उनकी प्रोफाइल पर ही दिखते रहे। हालांकि बाद में ट्विटर की टीम ने उनके अकाउंट को रिकवर कर लिया। बता दें कि ट्विटर के मौजूदा सीईओ जैक डॉर्सी के करीब 42 लाख फॉलोअर्स हैं।
 सरपंच सचिव पर पंचायत की राशि गबन करने का लगा गंभीर आरोप…

डॉर्सी के अकाउंट के जरिए अपमानजनक और नस्लवादी ट्वीट किए गए और इस तरह के ट्वीटस को री-ट्वीट भी किया गया। अभी यह साफ नहीं है कि किस समूह के हैकर्स ने डोर्सी के अकाउंट को हैक किया था।

हैकर्स द्वारा किए गए अपमानजनक और नस्लवादी ट्वीट को अब डिलीट किया जा चुका है, हालांकि उनके अकाउंट्स के हैकिंग के दौरान ट्वीट किए गए ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट्स वायरल हो रहे हैं। वहीं कई यूजर्स जैक डॉर्सी के अकाउंट का पासवर्ड कमजोर बताकर उनका मजाक उड़ा रहे हैं।

दरअसल हैकर ने जैक का अकाउंट हैक करने के लिए सिम स्वैपिंग का इस्तेमाल किया गया है। सिम स्वैपिंग के जरिए हैकर्स ने मोबाइल नंबर पर ओटीपी मंगाया और उनका अकाउंट हैक किया।

https://www.youtube.com/watch?v=OEQUIyjOKNA
LIVE TV