बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान से भारत के लिए खोला अपना एयरस्पेस

करतारपुर कॉरिडोर पर हुई समकक्ष वार्ता से पाकिस्तान ने कई मुद्दों पर अपनी रजामंदी दे दी है। बालाकोट एयरस्ट्राइक के 140 दिन बाद पाकिस्तान ने भारत के लिए अपना एयरस्पेस खोल दिया है। यह कदम पाकिस्तान सिविल एविएशन अथॉरिटीके तरफ से मंगलवार को उठाया गया है। पाकिस्तान एयरस्पेस को सभी नागरिकों के लिए खोल दिया गया है। पाकिस्तान एयरस्पेस के खुल जाने से भारत को होने वाले 490 करोड़ रुपए के भारी नुकसान में कमी आएगी साथ ही नागरिकों को इस कदम से बहुत राहत मिलेगी।

बालाकोट एयरस्ट्राइक

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को आत्मघाती बम विस्फोट के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के कारण भारतीय उड़ानों के लिए पाकिस्तानी एयर स्पेस को बंद कर दिया गया है।

नई दिल्ली से उड़ान भरने वाले विमानों की उड़ान की अवधि बढ़ जाने से एयर एंडिया को अतिरिक्त ईंधन की खपत और कर्मचारियों पर होने वाले खर्च में वृद्धि और उड़ानों में कमी आने के कारण रोजाना छह करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा था।

उधार न देना पड़े इसके लिए एक पिता ने अपनी ही मासूम बेटी की गला दबा कर की हत्या !

पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र पर रोक के कारण एयर इंडिया की उड़ान को नई दिल्ली से अमेरिका जाने में अब दो-तीन घंटे अधिक लगते हैं। वहीं, यूरोप की उड़ानों को करीब दो घंटे अधिक लगते हैं, जिससे वित्तीय नुकसान होता है।

भारतीय वायुसेना की ओर से पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी शिविरों पर 27 फरवरी को हमला करने के बाद से पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में उड़ान भरने पर रोक लगा दी गई थी, जिससे नई दिल्ली से यूरोप और अमेरिका के लिए विमान सेवा देने वाली अधिकांश एयरलाइंस प्रभावित हुई थीं.

 

 

LIVE TV