बारिश के मौसम में गोवा का असली मज़ा लेने के लिए, इन चीजों को करें जरूर…

बारिश के सुहाने मौसम में अगर आप गोवा में हैं, तो इन चीजों को करना बिल्कुल भी न भूलें।

बारिश के मौसम में गोवा का असली मज़ा लेने के लिए, इन चीजों को करें जरूर...

देश के एक छोटे से राज्य गोवा में देखने के लिए बहुत कुछ है। यहां के बीच, खाना, नाइट लाइफ सबकुछ जबरदस्त है और यही खूबसूरती देश-विदेश से सैलानियों को यहां पर खींच लाती है। बहुत से लोग तो क्रिसमस और नए साल की शुरूआत गोवा में ही करना पसंद करते हैं। लेकिन अब जब बारिश का मौसम शुरू हो चुका है और देश के अधिकतर राज्यों में बारिश हो रही है, तो ऐसे में गोवा में घूमना ठीक नहीं माना जाता क्योंकि इस मौसम में आपको समुद्र तट या वहां की एक्टिविटी में भाग लेने का मौका नहीं मिलता।

पर इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि अगर आप मानसून के मौसम में गोवा जा रहे हैं तो आपको निराश होना पडे़गा। इस मौसम में भी आप गोवा में जमकर मस्ती कर सकती हैं और बहुत सी मजेदार एक्टिविटी के जरिए अपने गोवा के ट्रिप को यादगार बना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं मानसून में गोवा घूमने का कैसे लें आनंद-

बिल पर चर्चा के समय सपा सांसद कर रहे थे ऐसा काम कि पीठासीन अध्यक्ष ने कही ये बात

वॉटरफॉल का नजारा

गोवा में और उसके आसपास कई खूबसूरत झरने हैं जिनकी असली खूबसूरती मानसून में ही देखने को मिलती है। यहां के प्रसिद्ध धुधासागर वॉटरफॉल के अलावा आप Bhagwan Mahavir Sanctuary में टेंबडी सुला वॉटरफॉल, Netravali Wildlife Sanctuary में मैनापी और सावरी वॉटरफॉल और वालपोई में हिवरे झरने के प्राकृतिक नजारों का आनंद उठा सकती हैं।

रिवर राफ्टिंग का मजा

अगर आप थोड़ी एडवेंचर्स हैं और गोवा घूमने के दौरान कुछ ऐसा करना चाहती हैं जो आपको जीवनभर याद रहे तो रिवर राफ्टिंग करना अच्छा विचार हो सकता है। वैसे भी मानसून के मौसम में रिवर राफ्टिंग का एक अलग ही मजा आता है। इस मौसम में आप Mhadei Wildlife Sanctuary के म्हैदी नदी में रिवर राफ्टिंग कर सकती हैं। यहां पर कई ट्रेवल ग्रुप होते हैं जो इस राफ्टिंग को संचालित करते हैं। जिससे आपके चोटिल होने की संभावना नगण्य हो जाती है।

फटी एड़ियों से छुटकारा पाएं दादी माँ के ये 5 घरेलू नुस्खें अपनाएं

जाएं वाइल्डलाइफ सवारी पर

वैसे तो गोवा में wildlife sanctuaries पूरे साल खुला होता है, लेकिन मानसून में इसे देखने का एक अलग ही अनुभव प्राप्त होता है। मानसून के मौस्म में आप Mollem National Park, Cotigoa Wildlife Sanctuary and Mhadei Wildlife Sanctuary का आनंद उठा सकती हैं। Mhadie sanctuary में आपको माइसेना नामक जैव-लुमिनेसेन्ट कवक देखने को मिलते हैं। इनकी खासियत यह है कि यह अंधेरे में भी चमकते हैं। वहीं Bondla Wildlife Sanctuary भले ही साइज में छोटा है, लेकिन यहां पर बोटेनिकल गार्डन, एनिमल रिहैब सेंटर्स और हिरण की सफारी का मजा आसानी से उठाया जा सकता है।

LIVE TV