बिल पर चर्चा के समय सपा सांसद कर रहे थे ऐसा काम कि पीठासीन अध्यक्ष ने कही ये बात

नई दिल्ली। मंगलवार 2 जुलाई को सदन की कार्यवाही के दौरान समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का गैर-जिम्मेदाराना रवैया को देखकर पीठासीन अध्यक्ष मीनाक्षी लेखी को टोकना पड़ा। दरअसल, जब सदन में भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद(संशोधन) विधेयक 2019 पर चर्चा के लिए टीएमसी सांसद काकोली घोष अपनी बात रख रही थीं, तो उनके पीछे बैठे शफीकुर्रहमान बर्क अखबार पढ़ रहे थे।

इसके बाद जब मीनाक्षी लेखी की नजर उन पर गई तो उन्होंने कहा कि ‘बर्क साहब सदन में अखबार पढ़ने की अनुमति नहीं है।’ इसके बाद बर्क ने अखबार मोड़कर रख लिया और फिर सदन की कार्यवाही आगे बढ़ी।

वहीं सोमवार को लोकसभा में ‘केंद्रीय शैक्षणिक संस्था (शिक्षकों के काडर में आरक्षण) विधेयक-2019′ पर चर्चा का जवाब देते हुए मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने जब एक सदस्य को अपनी बात रखने का मौका दिया, तब अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें टोकते हुए कहा कि ‘मंत्री जी आज्ञा देने का काम मेरा है, आपका नहीं है।’

दरअसल, निशंक जब विधेयक पर चर्चा का जवाब दे रहे थे तब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सुले उनसे कुछ कहने के लिए खड़ी हुईं तो मंत्री यह कहते हुए बैठ गए कि ‘आप कुछ कहना चाहती हैं, कहिए।’

कौन सी मैट्रिमोनियल वेबसाइट आपके लिए है सही और भरोसेमंद, जानें इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब और कुछ जरूरी टिप्स

सुप्रिया के बात रखने के बाद बिरला ने कहा कि ‘मंत्री जी, आज्ञा देने का काम मेरा है, आपका नहीं है।’ बिरला के इस कथन के बाद सदन में ठहाके सुने गए।

LIVE TV