बाबा केदारनाथ के धाम पहुंचे आचार्य बालकृष्ण, पतंजलि के सभी कार्यक्रम किए रद्द

उत्तराखंड।  नवरात्र के कार्यक्रम की शुरुआत करने के लिए पतंजलि यागपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण केदारनाथ चले गए। वह अपने सभी कार्यक्रम रद्द करके केदारनाथ गए हैं। वह नवरात्रि के दौरान केदारनाथ में ही साधना और पूजा करेंगे।

बाबा केदारनाथ

बता दें कि पिछले महीने आचार्य बालकृष्ण की तबीयत अचानक खराब हो गई थी। उनको उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती करना पड़ा था। एम्स से छुट्टी मिलने के बाद आचार्य बालकृष्ण करीब 20 दिनों तक पतंजलि योगपीठ नहीं गए थे।

न्यायालय में पेशी पर आये एक कैदी ने किया आत्महत्या का प्रयास, गंभीर हालत में कराया गया भर्ती

नवरात्र के दौरान नौ दिन बाबा के धाम में रहकर साधना करेंगे

वे कनखल दिव्य योग मंदिर स्थित अपने निवास पर ही विश्राम करते रहे। कई दिन बाद उन्होंने पतंजलि योगपीठ स्थित अपने कार्यालय जाकर कामकाज देखना शुरू किया था। वहीं, बुधवार को अचानक आचार्य बालकृष्ण अपने सभी काम छोड़कर केदारनाथ पहुंच गए। वे नवरात्र के दौरान नौ दिन बाबा के धाम में रहकर साधना करेंगे। आचार्य ने उम्मीद जताई कि ऐसा करने से उनके मन को शांति प्राप्त होगी।

उद्यमियों की लिस्ट में अपना स्थान भी नहीं जानना चाहते
बुधवार को ही देश के प्रमुख उद्योगपतियों की सूची जारी हुई है। पिछले साल इस सूची में आचार्य बालकृष्ण का 25वां स्थान था। फोन पर जब उनसे यह जानने की कोशिश की गई कि इस बार उनका स्थान कौन सा है, तो उन्होंने कहा कि वह अब इस झमेले से कुछ दिनों के लिए दूर रहना चाहते हैं। वे यह जानना भी नहीं जानना चाहते कि सूची में उनका नाम है या नहीं। आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि वे कुछ दिन बहुत शांति के साथ बिताते हुए केवल चिंतन करना चाहते हैं।

 

LIVE TV