बहुत जल्द Royal Enfield बंद कर रही हैं ये अपनी ये दमदार बाइक्स , वजह हैं बेहद गंभीर…

अधिकतर लोग बाइक के इवने होते हैं। वहीं कुछ लोग तो बुलेट के दीवाने होते हैं। देखा जाए तो Royal Enfield ऐसी कंपनी हैं जिसके कुछ ही सालों में जबरदस्त बुलेट पेश की हैं।

 

 

खबरो की माने तो बुलेट बाइक्स की चाहत रखने वालों के लिए बुरी खबर है। एक रिपोर्ट की मानें तो आने वाले दिनों में Royal Enfield अपनी 500 सीसी की बुलेट 500, Classic 500 और Thunderbird 500 की बिक्री बंद कर सकती है। बता दें कि इन बाइक्स की बिक्री में कमी आई है जिसके बाद कंपनी इस फैसले पर विचार कर सकती है।

 

दो किशोरियों के साथ खेत मे 5 दरिंदो ने किया गैंगरेप, गैंगरेप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

वहीं बीएस-4 मानक वाली Royal Enfield Thunderbird 500 घटी हुई सेल्स को देखते हुए कंपनी का मनाना है कि इसे बीएस-6 में अपग्रेड करना फायदे का सौदा नहीं होगा, ऐसे में कंपनी इसका उत्पादन बंद कर सकती है। अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें 499 सीसी का एयर कूल्ड इंजन और 20 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। यह बाइक 30 किमी प्रतिलीटर का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत दो लाख रुपये है।

बुलेट 500 में 499 सीसी का इंजन है। यह किक और सेल्फ दोनों से स्टार्ट होती है। इसका माइलेज भी 30 किमी प्रतिलीटर है। बुलेट 500 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.89 लाख रुपये है।

दरअसल यह तीसरी बाइक है जिसका कंपनी उत्पादन बंद कर सकती है। इसमें 499 सीसी का इंजन है जो 27.2 बीएचपी का पावर देता है और यह 41.3 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसका माइलेज 25 से 37 किमी प्रतिलीटर है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 1.54 लाख से लेकर 2.17 लाख रुपये है।

LIVE TV