बहराइच में जुमे की नमाज को लेकर प्रशासन चौकन्ना, डीएम और एसपी ने बांटे पर्चे

रिपोर्ट – अक्षय कुमार शर्मा

बहराइच- एनआरसी और सीएए के विरोध में बीते शुक्रवार यानी 20 दिसंबर को हजारों प्रदर्शनकारियों ने बड़ा जुलूस निकालकर जनपद बहराइच में जमकर उपद्रव मचाया था,, उपद्रवियों को कंट्रोल में करने के लिए मजबूरन पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी थी।

यही नहीं सोशल मीडिया पर अफवाहों को रोकने के लिए इंटरनेट की सेवाओं को भी बंद करना पड़ा था,,कल फिर जुम्मे की नमाज होनी है इसको लेकर बहराइच में सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर ली गई हैं मंडल के कमिश्नर और डीआईजी ने भी जनपद बहराइच का दौरा कर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।

लोगों को जागरूक करने को लेकर डीएम और एसपी ने पर्चे भी बांटे हैं डीएम शंभू कुमार और एसपी गौरव ग्रोवर ने बताया कि शहर में व्यवस्थाओं को पहले से अधिक चाक चौबंद बनाया गया है।

ब्रांडेड कंपनी का लोगो लगाकर नकली घड़ियां बेचने वाले 3 तीन आरोपी अरेस्ट, कई दस्तावेज बरामद

सुरक्षा को लेकर कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है इसके बावजूद अगर कोई अराजक तत्व कहीं अराजकता फैलाता है तो उससे सख्ती से निपटा जाएगा।

LIVE TV