ब्रांडेड कंपनी का लोगो लगाकर नकली घड़ियां बेचने वाले 3 तीन आरोपी अरेस्ट, कई दस्तावेज बरामद

REPORT-LALIT PANDIT

नोएडा:– ब्रांडेड कंपनी का लोगो और स्टिकर लगाकर बाजार में नकली घड़िया बेचने वाले तीन लोगों को नोएडा फेस 3 पुलिस ने गिरफ्तार किया।गिरफ्तार आरोपियों, जिनके पास से भारी मात्रा में घड़ियां बरामद हुई है बरामद घड़ियों की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है।

ठगो का नाम शिव कुमार,दूसरे का नाम नितिन और तीसरे का नाम मनदीप है, दरसल ये पुलिस की गिरफ्त में खड़े आरोपी Titan और fastrack नाम की ग्लोबली ब्रांडेड कंपनी की घड़ियां बना और उनमे मोहर लगा ऑनलाइन बेचते थे, इन आरोपियों से करीब 5 से 12 हज़ार घडिया बरामद हुई है और नकली मोहरें भी बरामद हुई है।

इन आरोपियों के खिलाफ पुलिस को गुरुग्राम से पहले ही खबर आरही थी की नोएडा के सेक्टर 70 के आसपास नकली घड़ियों का व्यपार किया जा रहा है। पुलिस को मिली सूचना के चलते नोएडा के थाना फेज 3 पुलिस ने दबिश के दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया।

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रशासन सतर्क, मुस्लिम धर्मगुरु ने दिया ये भरोसा

पुलिस अभी इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है की ये शातिर लोग ये ब्रांडेड घड़ियाँ कहाँ-कहाँ सप्लाई करते और कहाँ-कहाँ घड़ियाँ बेचते थे। पुलिस अभी मामले की तह तक जाने के लिए छान-बीन कर रही है की ये अपराधी घड़ियाँ लाते कहाँ से थे ?, मोहरें कहाँ लगती थी। बरामद हुई इन ब्रांडेड घड़ियों की मार्केट प्राइज इस समय करीब 30 से 35 लाख है, वही पुलिस अभी मामले की जाँच में जुटी हुई है

LIVE TV