बाघ ने बनाया तेंदुए और गाय को शिकार, इलाके में सनसनी

रिपोर्ट-अक्षय कुमार शर्मा

बहराइच। यूपी के बहराइच में कतर्निया संरक्षित वन्य क्षेत्र में जंगल से सटे गाँव मझाव के टेड़िया मे बाघ ने तेंदुए व गाय पर हमला कर दिया। इस हमले में तेंदुए व गाय की मौत हो गयी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी ।

जानकारी पर वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और दोनों जानवरों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा दिया। बाघ की दस्तक से ग्रामीणों में भय है चूंकि बाघ ने तेंदुए को भी निवाला बनाया है इसको देखते हुए वन विभाग काफी एक्टिव दिख रहा है और बाघ को ट्रिपिंग कर पकड़ने की कवायद की जा रही है।

कतर्निया वन्य क्षेत्र के मुर्तिहा रेंज में अचानक तेंदुए ने एक बछड़े पर हमला किया और उसे घायल कर जंगल में ले जाने की फिराक में था कि तभी बाघ ने तेंदुए सहित बछड़े पर भी हमला कर दिया जिसमें तेंदुए और बछड़े दोनों की मौत हो गयी। जानवरों की आवाज व दहाड़ को सुनकर आसपास के ग्रामीण भयभीत हो गये। लोगों ने वन विभाग को सूचना दी लेकिन वन विभाग के मौके पर पहुंचने से पहले ही जंगल में सन्नाटा हो गया था। और मौके पर एक तेंदुआ व गाय मृत पड़ी  मिली।

कतर्निया वन्य क्षेत्र के रेंजर राम शंकर सिंह ने बताया की बड़े जानवर ने हमलाकर एक तेंदुए व गाय को मार डाला है, उन्होंने बताया की ये तेंदुए आपसी संघर्ष में मरे हैं आस-पास बाघ और तेंदुए के पदचिन्ह मिले हैं।

LIVE TV