बहन का प्रेमी ही निकला हत्यारा, आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रिपोर्ट-संजय मणि त्रिपाठी/मुरादाबाद

ई-रिक्शा चालक राजकुमार की हत्या उसकी बहन के प्रेमी ने अपने दोस्त से साथ मिलकर की थी. राजकुमार के बहन से मिलने जुलने का विरोध करने को लेकर आरोपित उससे खफा था, आरोपित पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके घटना का खुलासा कर दिया है।

ई-रिक्शा चालक की हत्या छह जनवरी की रात करीब 11 बजे हुई थी। पुलिस को गस्त के दौरान दिल्ली रोड पर रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने आवास विकास को जाने वाली सड़क पर ई रिक्शा चालक राजकुमार का शव पड़ा मिला था। ई-रिक्शा उसी के पास खड़ा था। राजकुमार के दाहिने हाथ पर हिंदी में राजकुमार और अंग्रेजी में काजल लिखा हुआ है। उसके सिर से सटाकर गोली मारी गई थी।

हत्या का खुलासा

देर रात मृतक की पहचान राजकुमार निवासी दुर्गा मंदिर(मझोला) के रूप में हुई थी। ई रिक्शा चालक की पत्नी काजल और भाई व रिश्तेदारों ने थाने पहुंचकर उसकी पहचान की थी। पत्नी काजल ने पुलिस को बताया था कि रात दस बजे उसके पति ई रिक्शा चलाने के लिए घर से निकले थे। पुलिस को पहले ही दिन महावीर पर शक था। वजह भी साफ थी कि हत्या के दिन से ही वह घर से फरार था। पुलिस उसकी तलाश में लगी थी।

उपद्रव में मारे गए नुरा के घर पहुँचा चंद्रशेखर उर्फ रावण, CAA को बताया काला कानून

रविवार को महावीर और उसका दोस्त पकड़ा गया। एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि मझोला क्षेत्र की ही बसुंधरा कालोनी निवासी महावीर सैनी शादीशुदा होने पर भी ई-रिक्शा चालक राजकुमार की बहन से प्रेम करता था।राजकुमार इसका विरोध करता था।कई बार उसका इसे लेकर महावीर से विवाद भी हुआ था। उसने अपनी बहन को रिश्तेदार के पास दिल्ली शिफ्ट कर दिया था!महावीर ने ही अपने दोस्त नन्हू निवासी हनुमान मंदिर के साथ मिलकर राजकुमार की हत्या कर दी थी।हत्या में इस्तेमाल तमंचा और बाइक भी बरामद कर ली है।

LIVE TV