उपद्रव में मारे गए नुरा के घर पहुँचा चंद्रशेखर उर्फ रावण, CAA को बताया काला कानून

REPORT:-VIJAY KUMAR/MUZAFARNAGAR

मुज़फ्फरनगर नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के विरोध में 20 दिसम्बर को जुमे की नमाज के दौरान हुए उपद्रव पर राजनीति थमने का नाम नही ले  रही है ।आये दिन कोई ना कोई राजनीतिक पार्टी का नेता मुज़फ्फरनगर पहुँच उपद्रव में मारे गए नुरा व घायल हुए अन्य लोगो के घर सांत्वना देने के नाम पर पहुँच रहे  है और जमकर राजनीति कर रहे है।

मुज़फ्फरनगर में रविवार को भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर उर्फ रावण पहुँचे और उपद्रव में मारे गए नुरा व घायल हुए मौलाना असद रजा के घर पहुँचकर उन्हें सांत्वना दी और हर सम्भव मदद का भरोसा देते हुए उनकी लड़ाई लड़ने की बात कही । चंद्रशेखर ने केंद्र सरकार पर जमकर भड़ास निकाली और CAA व NRC को काला कानून करार दिया ।

नुरा के घर पहुंचा आजाद

भीम आर्मी संस्थापक चन्द्रशेखर उर्फ़ रावण ने बताया की जो लोग पीड़ित हैं जो लोग एनआरसी के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं और जो उनको सताया गया उन लोगों से मिलने के लिए जा रहे हैं। जैसे हमारे भाई हैं नूर जिनकी हत्या हुई है हमारे मौलाना साहब और जो लोग हैं उनसे मिलने जा रहे हैं और उनके दुख तकलीफ को सुनने जा रहे हैं यह इंसान होने के नाते हमारा एक फर्ज है।

हम लोग हाई कोर्ट गए हैं पिटिशन दाखिल की है उस पर बहस हुई है उस पर नोटिस जारी हुए हैं यहां के एसएसपी को और मेरठ के एसएसपी को उनको 23 जवाब देना पड़ेगा। हमे पूरी उम्मीद है पुलिस और सरकार दोनों मिलकर हमारे लोगों को मारेगी तो कोर्ट हमारी बात जरूर सुनेगा न्यायपालिका से हमें न्याय मिलेगा और ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी जहां हमारे निर्दोष लोग सड़ रहे हैं जेल में यह लोग भी जेल जाएंगे।

आप ये समझीये CAA जब होगा जब NRC हो जाएंगी। एनआरसी से लोगों का नुकसान होगा एनआरसी से पहले एनपीआर होगा यह सरकार के जो लोग हैं यह लोग झूठ बोल रहे हैं इनके मंत्री किरण रिजिजू कहते हैं एनपीआर से एनआरसी के आंकड़े इकट्ठा करेंगे।गृहमंत्री कहते हैं एनपीआर का एनआरसी से कोई ताल्लुक नहीं है इतना झूठ यह झूठ नहीं चलेगा।

प्रस्तावित राम मंदिर को देखने के लिए उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, सेल्फी खींचते नज़र आ रहे श्रद्धालु

धर्म के आधार पर जो कानून लागू किया जाएगा वह हमारे भाईचारे को तोड़ देगा जब तक हम लोग हैं इस इस मुल्क की अखंडता को टूटने नहीं दिया जाएगा. गंगा जमुना तहजीब को खत्म नहीं होने दिया जाएगा जो हमारा अधिकार है अगर कोई अन्याय होता है तो हम प्रोटेस्ट करें। सरकार ने हमे उठाकर बंद करा दिया था दिल्ली अब हम अपने घर है और अपने लोगो से मिल रहे है। जनसख्या कानून पर बोलते हुए चन्द्रशेखर ने बताया कि  पहले एनआरसी से निपट ले।

देखिए इस पर सबसे पहले कौन बोला  इस पर बोले संघ प्रमुख वो कह रहे है इसको हम लेकर आएंगे।सरकार में वे किस ओहदे पर है मुझे बताए और पूरे देश की जनता को बताए। अगर सरकार आरएसएस चलाएगी तो वो इस देश के सविधान को ना तो पहले मानती थी और ना ही आज मानती है हम ऐसे लोगो का बहिष्कार करते है।

प्रधानमंत्री जी को चाहिए गृह मंत्री जी को चाहिए ।मुझे कोर्ट ने हिदायत दी कि प्रधानमंत्री जी का सम्मान करें मैने कहा श्री श्री मोदी जी मे आपका सम्मान करता हु आप सवैधानिक कुर्सी पर बैठे है लेकिन आप भी इस देश की जनता का आवाम का उनकी भावनाओं का सम्मान करें इस देश के सविधान का सम्मान करें उससे खिलवाड़ ना करे अगर आप उससे खिलवाड़ करेंगे तो आपकी आलोचना करना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है ।

LIVE TV